Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले श्रीलंका में 87 साल के फैन से मिले रोहित शर्मा, Video जीत लेगा दिल!

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 87 साल के बुजुर्ग क्रिकेट फैन अंकल पर्सी से मिले.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

87 साल के बुजुर्ग क्रिकेट फैन से मिले रोहित शर्माएशिया कप 2023 में 10 सितंबर को होगा भारत-पकिस्तान मैचटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जीतना चाहेंगे एशिया कप का खिताब

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 10 सितंबर को अब सुपर-4 का महामुकाबला खेला जाना है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों कोलंबो में जमकर तैयारी कर रही है. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित शर्मा श्रीलंका क्रिकेट के एक फैन के रिक्वेस्ट करने पर 87 साल के बुजुर्ग फैन अंकल पर्सी से मिलने गए और दोनों के बीच बातचीत भी हुई.

 

87 साल के बुजुर्ग फैन के घर गए रोहित शर्मा 


पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले श्रीलंका क्रिकेट के फैन ज्ञान सेनानायके ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से एक रिक्वेस्ट कर डाली. जिसमें उनसे 87 साल के एक बुजुर्ग फैन से मिलने को कहा गया, रोहित शर्मा ने इस पर हामी भर दी और उस फैन के घर गए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. श्रीलंका के इकाला में 87 साल के अंकल पर्सी के घर रोहित शर्मा गए और उन्होंने रोहित से भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में पूछा. जिस पर रोहित ने कहा कि मैच 10 को है. जबकि पिछले मैच में बारिश के चलते रिजल्ट नहीं आया था. रोहित शर्मा के साथ इस दौरान श्रीलंका क्रिकेट का स्टाफ भी साथ 87 साल के अंकल पर्सी के घर पर मौजूद था.

 


एशिया कप 2023 की बात करें तो ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बना लिए थे. मगर इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. भारत ने इसके बाद नेपाल को हराया और सुपर-4 में जगह बनाई. जिसमें टीम इंडिया का सामना पहले पाकिस्तान उसके बाद श्रीलंका और बांग्लादेश से होगा. एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : Asia Cup 2023 के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान मैच पर अपडेट, बारिश आने पर होगा रिजर्व डे, जानें पूरी डिटेल

World Cup 2023 के लिए 16 सदस्यीय अंपायरिंग टीम का ऐलान, सिर्फ एक भारतीय को मिली जगह, जानें सबके नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share