IND vs PAK: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो किसे मिलेंगे कितने प्वाइंट्स, क्या रिजर्व डे का ऑप्शन है मौजूद? जानें हर सवाल का जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच बस कुछ घंटों के भीतर ही मुकाबले की शुरुआत होने वाली है. लेकिन इस मैच पर मौसम की मार पड़ सकती है. कैंडी में 80 प्रतिशत बारिश के आसार हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब जाकर भिड़ंत हो रही है.एशिया कप 2023 में दोनों टीमें दोपहर 3 बजे से टकराएंगी.मौसम विभाग के अनुसार मैच पर 80 प्रतिशत बारिश के आसार हैं.

क्रिकेट फैंस को जिस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वो दिन आ चुका है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 में एक दूसरे से टकराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कड़ी टक्कर से परे दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आपस में एक दूसरे से हंसते खेलते हुए बात करते हुए देखा जा रहा है. लेकिन मैदान पर क्या होगा ये हर फैन जानता है. दोनों पहली बार एशिया कप 2023 में एक दूसरे से भिड़ रहे हैं और वहीं टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी दोनों की टक्कर हो रही है. कैंडी में दोनों के बीच शनिवार को दोपहर 3 बजे से मुकाबला शुरू होगा. लेकिन बारिश की खबरों ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है.


आखिरी बार दोनों टीमों ने इस फॉर्मेट में टक्कर ली थी तब साल 2019 का वर्ल्ड कप खेला जा रहा था. लेकिन अगले तीन महीनों में भारत पाकिस्तान में कुल 5 बार भिड़ंत देखने को मिल सकती है. इसमें तीन बार एशिया कप और दो बार वनडे वर्ल्ड कप शामिल है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार मैच पर 80 प्रतिशत बारिश का साया है. यानी की 3 बजे से ही बारिश के अनुमान हैं.

 

रद्द होने पर कितने प्वॉइंट्स?

 

फैंस के बीच आखिरकार सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर बारिश के चलते महामुकाबला धुल जाता है तो क्या ग्रुप स्टेज में रिजर्व डे का ऑप्शन मौजूद है? इसका जवाब नहीं है. टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में रिजर्व डे नहीं है. इसका मतलब ये हुआ कि बारिश के चलते अगर मैच धुलता है तो किसी तरह शनिवार को ही नतीजा सामने आ जाएगा. यानी दोनों टीमों को एक एक प्वांइट से संतुष्ट होना पड़ेगा. बता दें कि सुपर 4 स्टेज में भी कोई रिजर्व डे नहीं है.

 

फाइनल मुकाबला 17 सिंतबर को खेला जाएगा और पूरे टूर्नामेंट में इकलौता यही मैच है जो अगर बारिश के चलते धुलता है तो इसे रिजर्व डे पर शिफ्ट किया जाएगा. बता दें कि श्रीलंका के ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल बारिश हो रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मानसून अपने अंतिम पड़ाव पर है.

 

ये भी पढ़ें: 

IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - वो बहुत बड़े...

IND vs PAK : भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने Playing 'XI' का किया ऐलान, ये 11 धुरंधर देंगे टीम इंडिया को टक्कर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share