एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के लिए गुरुवार का दिन करो या मरो का होगा. पाकिस्तान को हर हाल में श्रीलंका को हराना होगा. अगर टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो टीम भारत के साथ 17 सितंबर को फाइनल नहीं खेल पाएगी. भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद टीम को पहले ही नुकसान हो चुका है. वहीं टीम के दो सबसे अहम तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीह शाह भी बाहर हैं. दोनों भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनकी जगह टीम ने पहले ही बैकअप का ऐलान कर दिया था. इसमें एक नाम जमान खान का भी है. 22 साल का ये गेंदबाज अब एशिया कप में पाकिस्तान की तरफ से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. जमान की कहानी हर उस क्रिकेटर की तरह है जो संघर्ष कर इस मुकाम तक पहुंचा है.
ADVERTISEMENT
जमान खान का जन्म 10 सितंबर 2001 को पाकिस्तान के मीरपुर में हुआ था. जमान ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी जब उनका एक्शन और गेंद फेंकने की स्पीड काफी ज्यादा थी. ये गेंदबाज पाकिस्तान के लिए हर उम्र ग्रुप में खेल चुका है. कई लोग जमान के एक्शन को श्रीलंका के लेजेंड्री पूरी तेज गेंदबाज मलिंगा की तरह बताते हैं. क्योंकि जमान का साइड आर्म एक्शन उन्हीं की तरह है. जमान ने अब तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ 6 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जिसमें वो 4 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में पहली बार वो अपने देश के लिए वनडे फॉर्मेट खेलेंगे.
पीएसएल में भी कर चुके हैं धमाका
जमान पाकिस्तान सुपर लीग में भी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं. जमान खान को साल 2022 एडिशन में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला था. इस गेंदबाज ने कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं साल 2023 सीजन में भी जमान ने कमाल दिखाया था और इस सीजन में भी उन्होंने 15 बल्लेबाजों को आउट किया. फाइनल में इस गेंदबाज के चलते ही टीम को अंत में 1 रन से जीत मिली थी और टीम चैंपियन बनी थी. जमान खान लाहौर कलंदर्स से खेलते हैं.
पिता नहीं चाहते थे बेटा क्रिकेटर बने
बता दें कि जमान खान के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने. ऐसे में उन्होंने स्कूल के बाद जमान को मदरसे में भेज दिया. लेकिन इसके बावजूद भी अपने अंकल के सपोर्ट की बदौलत जमान ने क्रिकेट खेलना जारी रखा. इसके बाद उन्होंने मीरपुर के कई क्रिकेट क्लब जॉइन किए. इसी दौरान उनकी गेंदबाजी पर लोगों ने गौर फरमाया और उन्हें पहली बार साल 2021 में कश्मीर प्रीमियर लीग खेलने का मौका मिला.
शाहीन अफरीदी बनवा चुके हैं घर
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के सीजन 7 में लाहौर कलंदर्स की जीत के बाद पूरी टीम अलग अलग खिलाड़ियों के घर पर जश्न मनाने पहुंची थी. ऐसे में जैसे ही शाहीन अफरीदी जमान खान के घर पहुंचे उन्होंने देखा कि उनका घर मिट्टी का है और ऊपर की छत टूटी पड़ी है. ऐसे में अफरीदी ने लाहौर कलंदर्स के सीओओ से गुजारिश कर उनके लिए अंत में घर बनवाया.
ये भी पढ़ें:
PAK vs SL: पाकिस्तानी टीम में उथलपुथल, एक साथ 5 खिलाड़ी बदले, PoK में जन्मे खिलाड़ी का डेब्यू, देखिए प्लेइंग इलेवन
कोहली ने अश्विन से कही थी बड़ी बात, धोनी नहीं बल्कि मैच के दौरान इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी से कांप उठता है हर कप्तान