ऑस्ट्रेलिया ने जीता रनों की बारिश वाला मैच, एक मैच पुराने खिलाड़ी के तूफान में उड़ी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया. 208 रनों का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने दूसरा ही टी20 मैच खेल रहे कैमरन ग्रीन के तूफानी अर्धशतक (30 गेंद 61 रन) और मैथ्यू वेड (21 गेंद 45 रन) के बूते चार गेंद बाकी रहते जीत हासिल की. ग्रीन ने अपने टी20 करियर का पहला पचासा लगाया और आठ चौके व चार छक्के लगाए. वे इस मैच में ओपनिंग के लिए उतरे थे. वहीं सातवें नंबर पर उतरे वेड ने 21 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्कों की मदद से फिनिशिंग का काम पूरा किया. रनों की बारिश वाले मुकाबले में कुल 419 रन बने और 22 छक्के लगे. अक्षर पटेल ने 17 रन देकर तीन विकेट लेकर भारत का पलड़ा भारी करने की कोशिश की लेकिन कंगारू बल्लेबाजों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी.

 

इससे पहले हार्दिक पंड्या (नाबाद 71 रन) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (55 रन) के अर्धशतकों से भारत ने छह विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया. हार्दिक और राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव (46 रन) ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच का पूरा फायदा उठाते हुए दर्शनीय शॉट लगाकर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया. हार्दिक ने अंतिम ओवर में कैमरन ग्रीन पर लगातार तीन छक्के जड़कर भारतीय पारी को और रोमांचक बना दिया. इससे अंतिम पांच ओवर में 67 रन बने और भारत ने 200 रन का स्कोर पार किया.

 

राहुल के स्ट्राइक रेट की पिछले कुछ समय से आलोचना हो रही है, लेकिन उन्होंने इसका जवाब 35 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाकर किया. फिर हार्दिक कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद का सामना करते हुए सात चौके ओर पांच छक्के जड़े. इन दोनों अलावा सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद में दो चौके और चार छक्के जमाये. 

 

भारत को फील्डिंग ने डुबोया

भारतीय टीम की फील्डिंग काफी निराशाजनक रही. इसमें टीम ने तीन कैच टपकाए. इस हार में क्षेत्ररक्षण के अलावा गेंदबाजी भी खराब रही. अक्षर पटेल को छोड़कर सभी ने रन लुटाए. भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कई जीवनदान दिये, वर्ना यह स्कोर कुछ और हो सकता था. पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच की फॉर्म में सवाल उठ रहे हैं, लेकिन उन्होंने 13 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 22 रन बनाए और आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे जिन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया. फिंच ने टॉस के समय ही कैमरन ग्रीन के साथ पारी आगाज करने के बारे में बता दिया था. ग्रीन ने अपने कप्तान को जरा भी निराश नहीं किया.

 

ग्रीन और स्मिथ दूसरे विकेट के लिये तेजी से अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान अक्षय पटेल ने आठवें ओवर में हार्दिक की गेंद पर ग्रीन को जीवनदान दिया तब वह 43 रन पर थे. नौवे ओवर में राहुल ने फिर लॉन्ग ऑफ से भागते हुए स्मिथ का कैच छोड़ दिया. अगली ही गेंद पर ग्रीन ने अक्षर पटेल की गेंद पर मिडविकेट में छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया जो पेशेवर क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज उनका पहला पचासा था.

 

उमेश के ओवर में आए 2 विकेट

पर अक्षय पटेल ने ही उनका विकेट झटका जब उन्होंने गेंद को ऊंचा खेलने का प्रयास किया और कोहली ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की. इससे ग्रीन और स्मिथ के बीच 40 गेंद में 70 रन की शानदार साझेदारी खत्म हुई. ग्रीन ने 30 गेंद में आठ चौके और चार छक्के से 61 रन बनाये. भारत ने 12वें ओवर में दो रिव्यू किए जिसमें उसे स्मिथ (35 रन) और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट मिले. पर ऑस्ट्रेलिया की रन गति में कोई कमी नहीं आयी. भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (चार ओवर में 52 रन) फिर 19वें ओवर में मंहगे साबित हुए, उन्होंने इसमें 16 रन दिये. अक्षर पटेल ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन जबकि उमेश यादव ने दो ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके. युजवेंद्र चहल ने 42 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया.

 

भारत की पारी का हाल

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (11) और विराट कोहली (02) सस्ते में पवेलियन लौट गये. जिसके बाद राहुल और सूर्यकुमार ने 42 गेंद में 68 रन की साझेदारी निभायी जिसमें इन दोनों ने कई शानदार शॉट्स लगाये. राहुल ने जॉश हेजलवुड पर काउ कॉर्नर में और फिर कैमरन ग्रीन पर डीप स्क्वायर लेग में गगनदायी छक्के लगाये. सूर्यकुमार ने भी अपनी शैली के अनुरूप खेलते हुए चार छक्के जड़े जिसमें एडम जम्पा पर लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट पर लगे दो लगातार छक्के भी शामिल थे.

 

फिर हार्दिक ने जिम्मेदारी से खेलते हुए अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया के लिये नाथन एलिस ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकेट हासिल किये. कैमरन ग्रीन को एक विकेट मिला. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share