Ind vs Aus, 2nd T20I : भारत ने जीता टॉस सामने आई Playing XI, जानें कितने ओवर का हुआ मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, 2nd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मैच नागपुर (Nagpur) में खेला जाना है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, 2nd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मैच नागपुर (Nagpur) में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी भी मैदान में उतरने को बेताब है. मगर नागपुर के मैदान की गीली आउटफील्ड के चलते साढ़े छह बजे होने वाले टॉस को पहले सात बजे तक कराने का फैसला किया गया. मगर इसके बाद जब अंपायर ने मैदान का निरीक्षण किया तो अब 8 बजे टॉस का समय बताया गया है. मगर हालात फिर भी नहीं सुधरे तो 8 बजकर 45 मिनट के निरीक्षण के बाद मैच को आठ-आठ ओवर का कर दिया गया. जिसमें रोहिर शर्मा ने 9 बजकर 15 मिनट में हुए टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.  इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) भी सामने आ गई है. जिसमें टीम इंडिया के यॉर्कर स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उमेश यादव की वापसी हुई है. जो इंग्लैंड दौरे के बाद से चोट के चलते बाहर चल रहे थे. जबकि उनके अलावा 8 ओवर के मैच को देखते हुए भुवनेश्वर की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है. 

 

 

रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड मैचों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इन दोनों टीमों के बीच कुल 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है तो 10 बार ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम किया है. वहीं वर्तमान सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अभी 1-0 से आगे हैं. जिसके चलते रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हार हाल में जीत हासिल करके सीरीज को बराबरी की दहलीज पर लाना चाहेगी.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :-

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और दिनेश कार्तिक.

 

ऑस्ट्रेलिया -   आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ,  ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड,एडम जैंपा, सीन एबोट.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share