IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने गेंद आने से पहले ही गिरा दी बेल फिर भी भारत को कैसे मिला विकेट, जानिए यहां

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद टी20 मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल का रन आउट होना चर्चा में आ गया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद टी20 मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल का रन आउट होना चर्चा में आ गया. अक्षर पटेल के थ्रो पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आउट हुआ. इस दौरान दिनेश कार्तिक से एक गलती हो गई थी और उनके गेंद पकड़ने से पहले ही एक बेल गिर गई थी. इसके चलते एक बारी तो लगा कि शायद भारत को विकेट नहीं मिल पाएगा लेकिन कार्तिक ने दूसरी बेल को गेंद से गिराया और इससे भारत को विकेट मिल गया. ग्लेन मैक्सवेल 11 गेंद में छह रन बनाने के बाद आउट हुए.

 

भारत को मैक्सवेल का विकेट आठवें ओवर में मिला. युजवेंद्र चहल ने यह ओवर फेंका. इसकी चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने फाइन लेग की तरफ शॉट खेला और दो रन लेने की कोशिश की. डीप स्क्वेयर पर मौजूद अक्षर पटेल ने गेंद को फील्ड किया और कार्तिक की तरफ थ्रो फेंका. रन आउट की जोरदार अपील हुई. मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद ली. रिप्ले में सामने आया कि कार्तिक के हाथ में गेंद आने से पहले ही उनके ग्लव्स स्टंप्स पर लग गए एक एक बेल नीचे गिर गई. यह देखकर एकबारगी तो भारतीय फैंस में निराशा छा गई. टीम इंडिया के खिलाड़ी भी परेशान से दिखे. कप्तान रोहित शर्मा ने कार्तिक से कुछ कहा भी.

 

कैसे आउट हुए मैक्सवेल

अच्छी बात यह रही कि दोनों बेल्स नहीं गिरी थी. कार्तिक ने गेंद से इस बेल को उड़ा दिया था. तब तक भी मैक्सवेल क्रीज में नहीं पहुंच पाए थे. इसके चलते थर्ड अंपायर ने भारत के पक्ष में फैसला दिया और मैक्सवेल आउट करार दिए गए. इसके बाद सवाल उठा कि क्या एक बेल गिरने के बाद भी दूसरी बेल गिराकर किसी बल्लेबाज को रन आउट किया जा सकता है. नियमों के अनुसार ऐसा किया जा सकता है.

 

क्रिकेट के नियम 29 में इस बारे में विस्तार से बताया गया है. विकेट गिरने से जुड़े इस नियम में लिखा है, यदि एक बेल गिर जाती है तो दूसरी बेल गिराकर विकेट लिया जा सकता है या फिर तीनों स्टंप्स में से किसी एक स्टंप को उखाड़कर भी ऐसा किया जा सकता है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share