रवींद्र जडेजा बोले- इसकी शादी करा दो, सुधर जाएगा, शिखर का जवाब- 'नहीं नहीं...' देखिए वीडियो

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों रिहेब में हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इन दिनों रिहेब में हैं. उन्होंने पिछले दिनों घुटने की सर्जरी कराई थी. इसके चलते रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके हैं. इस बीच भारत के वेटरन ओपनर शिखर धवन ने जडेजा के साथ एक फनी वीडियो पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में धवन नाच रहे हैं जबकि जडेजा बिस्तर पर बैठे होते हैं और वे एक बॉलीवुड डायलॉग पर लिप सिंक करते हैं. इसके जरिए धवन को वे शादी करने की सलाह देते हैं. जडेजा ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है.

 

शिखर धवन ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'नहीं नहीं, अभी नहीं थोड़ा करो इंतजार.' वीडियो की बात की जाए तो धवन और जडेजा एक मेडिकल रूम में दिखाई देते हैं. यहां एक शख्स उनके दाएं पैर पर सपोर्टर बांधता है. धवन उनके पास खड़े रहते हैं और नाच रहे होते हैं. इस दौरान जडेजा एक बॉलीवुड डायलॉग पर लिप सिंक करते हैं. जिसके बोल इस तरह हैं, 'इसकी शादी करवा दीजिए, जिम्मेदारी आएगी तो सुधर जाएगा.'

 

साथी क्रिकेटर्स ने किया पसंद

धवन और जडेजा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है.  करीब सात लाख के आसपास लोग इसे लाइक कर चुके हैं. खलील अहमद, सूर्यकुमार यादव, पारस डोगरा, अर्शदीप सिंह, हरभजन सिंह, हरप्रीत बराड़ जैसे भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है और फनी इमोजी पोस्ट की हैं. 

 

 

दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में खेलेंगे धवन

धवन हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की तरफ से वनडे सीरीज में खेले थे. अब अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वे टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे. माना जा रहा है कि वे कप्तानी भी संभाल सकते हैं. इस सीरीज के दौरान भारत के लगभग सभी बड़े खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे. वहीं जडेजा को क्रिकेट मैदान पर वापसी में वक्त लग सकता है. वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज से वे फिर टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share