IND vs AUS: भारतीय स्‍टार ऑलराउंडर तीसरे वनडे से बाहर, वर्ल्‍ड कप से पहले बढ़ा टीम इंडिया का सिरदर्द!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षर पटेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. वो चोट से जूझ रहे हैं. एशिया कप के दौरान उन्‍हें चोट लगी थी

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

अक्षर पटेल चोट से जूझ रहे हैं

एशिया में लगी थी चोट

वर्ल्‍ड कप से पहले अक्षर पटेल को लेकर भारत का सिरदर्द बढ़ गया है. ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से वो बाहर हो गए हैं. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 27 सितंबर को राजकोट में तीसरा और सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकबज  के अनुसार एशिया कप के दौरान लगी चोट से वो अभी तक उबर नहीं पाए हैं. वो अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब पर हैं. अक्षर को इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए नहीं चुना गया था, मगर वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा अक्षर को तीसरे वनडे के लिए चुना गया था, मगर अब उनके बाहर होने की खबर आ रही है. 

 

अक्षर के बाहर होने से अश्विन के लिए दरवाजा खुल गया है, जिन्‍होंने शुरुआती 2 वनडे मैचों में कमाल की गेंदबाजी की थी. अक्षर को बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. उनके हाथ और उंगली पर चोट आई थी. भारतीय टीम के फिजियो मैच के दौरान उनकी चोट की जांच करते हुए भी नजर आए थे. चोट की वजह से अक्षर एशिया कप के फाइनल से भी बाहर हो गए थे. ऐसे में फाइनल से पहले वाशिंगटन सुंदर को कोलंबो बुलाया गया था. उन्‍हें अक्षर की जगह प्‍लेइंग इलेवन में भी मौका दिया गया था.

 

 

मुश्किल में टीम इंडिया

 

बीते दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम ऐलान के समय अक्षर पटेल को चुनते हुए मुख्‍य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है. अक्षर की चोट ने टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया है, क्‍योंकि वो वर्ल्‍ड कप टीम का हिस्‍सा है, मगर टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले वो चोटिल हो गए.  भारत के पास वर्ल्‍ड कप टीम में बदलाव करने के लिए 28 सितंबर तक का ही समय है. अक्षर अगर 28 सितंबर से पहले फिट नहीं होते हैं तो अश्विन या सुंदर के लिए राह बन सकती है. 

 

ये भी पढ़ें- 

 

Asian Games: क्रिकेट में खुलेगा गोल्‍ड का खाता! जानें भारत का 25 सितंबर का पूरा शेड्यूल

Asian Games: किताबों में घिरी रहने वाली लड़की ने अकाउंट्स की मदद से भारत को कैसे दिलाया मेडल?

Asian Games में इन दो फौजियों ने दिलाया भारत को पहला मेडल, इस वजह से हाथ से फिसला गोल्ड, जानिए कौन हैं ये सूरमा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share