IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित-विराट की वापसी, ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?

पहले दोनों वनडे मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया तीसरे वनडे पर भी कब्जा करना चाहेगी. इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टीम में वापसी हो रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

टीम इंडिया जीत चुकी है वनडे सीरीजऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में बचानी होगी लाजरोहित- विराट की तीसरे वनडे में है वापसी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है. तीसरा और आखिरी वनडे राजकोट में 27 सितंबर को खेला जाना है और ऑस्ट्रेलिया के पास वनडे सीरीज में अपनी लाज बचाने का आखिरी मौका है. वहीं दोनों टीमों के लिए ये वनडे मुकाबला इसलिए भी अहम होगा क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये आखिरी वनडे मैच है. टीम इंडिया में तीसरे वनडे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव की वापसी होगी. पहले दोनों मुकाबलों से इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. वहीं जसप्रीत बुमराह भी तीसरे वनडे में वापसी कर रहे हैं.

 

इशान- रोहित करेंगे ओपनिंग


तीसरे वनडे से शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है. जबकि मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम छोड़ चुके हैं और चीन के लिए रवाना होग गए हैं. अक्षर पटेल जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं फिलहाल वो चोट से रिकवरी कर रहे हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर में हैं.

 

ऐसे में किन खिलाड़ियों को तीसरे वनडे में मौका मिल सकता है और भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है. चलिए जानते हैं सबकुछ

 

विराट- रोहित के आने से टीम मजबूत

 

ओपनिंग में शुभमन गिल को पहले ही आराम दिया जा चुका है, ऐसे में इशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. गिल और गायकवाड़ जब ओपन कर रहे थे तब इशान नीचे खेल रहे थे. लेकिन गिल के जाने के बाद अब इशान फिर ओपनिंग में आ सकते हैं. वहीं रोहित की वापसी तो हो ही रही है. मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. राहुल और अय्यर खुद को साबित कर चुके हैं लेकिन तीसरे वनडे में हर फैन विराट की बैटिंग देखना चाहेगा.

 

ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या नंबर 6 पर खेलेंगे और रवींद्र जड़ेजा को फाइनल मैच के लिए आराम दिया जा सकता है. अश्विन ने पिछले मुकाबले में कमाल किया था. ऐसे में अश्विन को तीसरा वनडे भी मिल सकता है.

 

गेंदबाजी में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में एंट्री मिल सकती है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ टीम इंडिया फाइनल वनडे में उतर सकती है.

 

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11:


रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा/रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

ये भी पढ़ें:

फिटनेस साबित करने के लिए पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया डांस, कहा- भारतीय खिलाड़ियों से मुझे लड़ने की...

वर्ल्ड कप 2023: कोई भी फैन नहीं देख पाएगा पाकिस्तान का ये मुकाबला, BCCI इस वजह से खाली स्टेडियम में करा रही मैच

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share