INDvsAUS: अश्विन-जडेजा दिल्ली टेस्ट में गरजे तो हो सकता है कमाल, 6 साल बाद टॉप पर करेंगे राज!

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में शानदार खेल दिखाने पर तगड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका रहेगा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में शानदार खेल दिखाने पर तगड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका रहेगा. अश्विन ने दिल्ली में अगर नागपुर जैसा ही कमाल किया तो वे दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं. वे 2016 में टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज रहे हैं. जडेजा के पास टॉप-10 में एंट्री लेने का मौका रहेगा. वे 2017 में टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बने थे. अब दोनों के पास ही फिर से टॉप पर जाने का मौका रहेगा. भारत को ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट खेलने हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गये शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाने के बाद अश्विन आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजों (ICC Men's Test BowlersRankings) की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. घुटने की चोट के कारण लगभग पांच महीने बाद टीम में वापसी करने वाले जडेजा 16वें स्थान पर आ गए. जडेजा अपने हरफनमौला खेल के बूते इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

 

अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 15 विकेट झटके थे. इसे भारत ने तीन दिन के अंदर 132 रन से जीता था. अश्विन ने दूसरी पारी में 37 रन देकर पांच विकेट जबकि पहली पारी में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. 36 साल का यह गेंदबाज रैंकिंग में टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से 21 रेटिंग अंक पीछे है. जडेजा ने मैच के पहली पारी में 47 रन देकर पांच जबकि दूसरी पारी में 34 रन देकर दो विकेट लिए. भारत के बाकी गेंदबाजों में चोट कारण पिछले साल सितंबर से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है. 

 

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीयों का क्या हाल

 

बल्लेबाजों की सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नागपुर में शतकीय पारी खेलने का फायदा हुआ और वह 10वें से आठवें पायदान पर पहुंच गए. कार दुर्घटना के कारण टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप भारतीय खिलाड़ी हैं. वह सातवें स्थान पर है. इसके उलट ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने दो बार सस्ते में आउट होने की कीमत चुकाई. वॉर्नर एक और 10 रन की पारी खेलने के बाद छह पायदान नीचे 20वें स्थान पर आ गए जबकि ख्वाजा पहले टेस्ट में केवल एक और पांच रन बनाकर दो पायदान नीचे 10वें स्थान पर खिसक गए.

 

लाबुशेन-स्मिथ टॉप पर काबिज

 

मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी टॉप दो स्थान पर काबिज है जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर है. भारत के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में छह स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने शुरुआती टेस्ट में 84 रन की पारी खेली जो इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है.

 

भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन

 

वहीं टीम रैंकिंग में भारत अब टेस्ट में भी नंबर वन हो गया. बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर पारी और 132 रन की जीत से भारतीय टीम ने टॉप रैंकिंग हासिल की जबकि पैट कमिंस के टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई. भारत अब तीनों फॉर्मेट की नंबर वन टीम हैं. भारत पहले से ही टी20 फॉर्मेट की शीर्ष टीम है जबकि पिछले महीने न्यूजीलैंड को एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से हराकर टीम ने वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर भारत बना टेस्ट में नंबर वन, अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया सबसे आगे

शिखर धवन खेलना चाहते हैं 2023 वर्ल्ड कप, बोले- अगर कोई मेरे से बेहतर खेल रहा है 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share