रोहित शर्मा पर कपिल देव का बड़ा बयान, 'वो मोटे हैं और कप्तान के लिए ये शर्म की बात है'

टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में धमाल मचा रही है. भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है और सीरीज रिटेन कर ली है. चौथी बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया ने सीरीज रिटेन कर ली है. और इसका पूरा क्रेडिट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जाता है. पूरी सीरीज में रोहित शर्मा धांसू फॉर्म में हैं. रोहित ने पहले ही टेस्ट में 100 रन ठोके थे. हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर अब लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लेजेंड्री कप्तान कपिल देव ने भी उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में धमाल मचा रही है. भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है और सीरीज रिटेन कर ली है. चौथी बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया ने सीरीज रिटेन कर ली है. और इसका पूरा क्रेडिट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जाता है. पूरी सीरीज में रोहित शर्मा धांसू फॉर्म में हैं. रोहित ने पहले ही टेस्ट में 100 रन ठोके थे. हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर अब लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लेजेंड्री कप्तान कपिल देव ने भी उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए हैं.

 

मोटे हैं रोहित शर्मा: कपिल देव

 

कपिल देव ने रोहित शर्मा पर हमला बोला है और कहा है कि, एक कप्तान अगर फिट नहीं है तो उसके लिए ये शर्म की बात है. रोहित को अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी. कपिल देव ने कहा कि, ये काफी जरूरी है क्योंकि अगर आप टीम के कप्तान हैं और फिट नहीं हैं तो ये शर्मा की बात है. रोहित को इसके लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी. कपिल देव ने रोहित को लेकर एबीपी न्यूज से खास बातचीत में ये सभी बातें कहीं.

 

रोहित को फिट होने की जरूरत: कपिल

 

कपिल देव ने ये भी कहा कि, रोहित शर्मा टीवी पर काफी ज्यादा मोटे दिखते हैं. वहीं कपिल ने विराट से तुलना कर कहा कि, विराट को आप देखो, उसकी फिटनेस देखो. उसकी फिटनेस अलग लेवल पर है. रोहित एक अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें फिटनेस पर ध्यान देना होगा. वो अच्छे कप्तान और अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें फिट होना होगा.

 

बता दें कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट के कई सारे मुकाबले मिस किए हैं. 11 महीने बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बॉर्डर गावस्कर सीरीज के साथ वापसी की. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट कोरोना के चलते मिस कर दिया था. वहीं बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद वो सीरीज से बाहर हो गए थे.
 

ये भी पढ़ें:

Exclusive: केएल राहुल के समर्थन में उतरे गौतम गंभीर, कहा- जो बात कर रहे हैं उन्हें क्रिकेट की जानकारी नहीं, रोहित शर्मा से कर डाली तुलना

Women's T20 WC, INDw vs AUSw : टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share