Gautam Gambhir : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका गौतम गंभीर निभा रहे हैं. गंभीर की निगरानी में भारत ने श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज जीती. जबकि इसके बाद वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया ने धमाकेदार आगाज किया और चेन्नई के मैदान में 280 रन से जीत दर्ज की. जिसके बाद कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश के पूर्व सलामी बैटर तमीम इकबाल ने गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
तमीम इकबाल ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर तमीम इकबाल ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा,
जब आप जीत रहे होते हैं, तो आपको उस व्यक्ति का असली कैरेक्टर पता नहीं चलता. यह केवल तभी होता है जब आप एक सीरीज़ हारते हैं, फिर आप दूसरी हारते हैं, तब असली चेहरा सामने आता है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह (गौतम गंभीर) एक सक्षम व्यक्ति है, लेकिन ये बहुत जल्दी है. भारत का एक बार खराब फेंस आने दे फिर हम देखेंगे कि क्या निकलता है.
साल 2027 तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर
बता दें कि टीम इंडिया को कानपुर के मैदान में बांग्लादेश के सामने दूसरा टेस्ट मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी भी करनी है. अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया साल के सबसे बड़े ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी. जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके बाद भारतीय टीम 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी. जबकि गौतम गंभीर साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया की कोचिंग करते नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें :-