Virat Kohli, IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया कानपुर के मैदान में पहंच चुकी है. कानपुर में 27 सितंबर से सीरीज का अंतिम व दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इससे पहले खिलाड़ियों का कानपुर के होटल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ तो इसी दौरान विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें फूलों का गुलदस्ता लेते हुए कोहली का बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली नहीं मिला सके हाथ
दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए होटल स्टाफ मौजूद था. इस दौरान होटल स्टाफ के एक सदस्य ने जहां कोहली को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया तो इसी समय दूसरे सदस्य ने उनसे हाथ मिलाने का आग्रह किया. इस पर कोहली ने उनसे हाथ नहीं मिलाते हुए कहा कि सर दो ही हाथ हैं. इतना कहकर कोहली वहां से चले गए, जबकि बाकी स्टाफ के सदस्य देखते रह गए. कोहली का यही वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि कोहली के एक हाथ में फूलों का गुलदस्ता जबकि दूसरे हाथ में उनका बैग और कुछ पर्सनल चीजें हैं. यही कारण रहा कि कोहली हाथ नहीं मिला सके और वहां से चले गए.
कोहली के पास कानपुर में सचिन को पछाड़ने का मौका
विराट कोहली की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनका बल्ला खामोश रहा. जबकि दूसरे टेस्ट मैच में अब फैंस को उनके बल्ले से बड़ी पारी आने की उम्मीद है. कोहली अगर कानपुर में 35 रन और बना लेते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन पूरे करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह 623 पारियों में 27 हजार रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे. कोहली के नाम 593 पारियों में 26965 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-