ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम हार्पर को सिर पर गेंद लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे अभी बिग बैश लीग 2024 में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे थे. हार्पर को ट्रेनिंग के दौरान बैटिंग करते हुए सिर पर गेंद लगी. उन्हें काफी गहरी चोट लगी. वे होश में थे लेकिन जिस तरह से गेंद लगी उसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उनकी हालत स्थिर है. इस चोट के चलते हार्पर सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 6 जनवरी को होने वाले मैच से बाहर हो गए.
ADVERTISEMENT
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हार्पर क्रॉस बैट शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे तभी गेंद उनकी ठोड़ी पर लगी. गेंद ग्रिल के अंदर हेलमेट में चली गई. इससे उनके गले के पास गंभीर कट लग गया. फौरन ही स्टार्स की मेडिकल टीम ने उन्हें संभाला और खून को रोकने की कोशिश की. साथ ही एंबुलेंस को भी बुला लिया गया. हालांकि वह होश में थे, सांस ले रहे थे और स्थिर थे. वे अभी रात भर अस्पताल में ही रहेंगे और वहां पर उनके कई स्कैन किए जाएंगे. इसके बाद ट्रेनिंग सेशन को खत्म कर दिया गया.
हार्पर के मामले को गंभीरता से देखा जाएगा. वह पहले कई बार कन्कशन के शिकार हो चुके हैं. जनवरी 2020 में बीबीएल के दौरान ही वह गंभीर कन्कशन के शिकार बने थे. उस समय वह रन लेते हुए होबार्ट हरिकेंस के गेंदबाज नाथन एलिस से टकरा गए थे. उस समय भी उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले 2017 में भी वह कन्कशन के चलते अस्पताल में रहे थे. उस समय शेफील्ड शील्ड के मुकाबले में बैट उनके सिर पर लगा था.
मेलबर्न स्टार्स को तलाशना होगा कीपर
हार्पर के चोटिल होने से स्टार्स को विकेटकीपर की तलाश करनी होगी. अभी उसके पास कोई बैक अप कीपर नहीं है. बताया जाता है कि पीटर हैंड्सकॉम्ब को बुलाया जा सकता है. वह अभी बीबीएल का हिस्सा नहीं हैं और ग्रेड क्रिकेट खेल रहे हैं. हैंड्सकॉम्ब रेगुलर कीपर नहीं हैं लेकिन इस विधा में पारंगत हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए भी कीपिंग कर चुके हैं. उन्होंने 2012 से 2020 के दौरान स्टार्स के लिए 51 बीबीएल मैच खेले.
ये भी पढ़ें
IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सालभर बाद बनाया T20I खेलने का मन, सेलेक्टर्स की उड़ी नींद
उबर ड्राइवर बना ऑस्ट्रेलिया की तबाही, जहां चलाता था टैक्सी अब वहीं बना हीरो, जोरदार है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की कहानी
Ranji Trophy: 23 चौके, 9 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने 143 गेंद में ठोकी डबल सेंचुरी, बाल-बाल बचा रवि शास्त्री का 38 साल पुराना रिकॉर्ड