Ranji Trophy: 23 चौके, 9 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने 143 गेंद में ठोकी डबल सेंचुरी, बाल-बाल बचा रवि शास्त्री का 38 साल पुराना रिकॉर्ड

Ranji Trophy: 23 चौके, 9 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने 143 गेंद में ठोकी डबल सेंचुरी, बाल-बाल बचा रवि शास्त्री का 38 साल पुराना रिकॉर्ड
राहुल सिंह गहलौत आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ रहे हैं.

Highlights:

रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड रवि शास्त्री के नाम हैं.

राहुल सिंह गहलौत ने हैदराबाद के लिए 157 गेंद में 214 रन बनाए.

रणजी ट्रॉफी 2023 के पहले ही दिन हैदराबाद के राहुल सिंह गहलौत ने धूम मचा दी. नगालैंड के खिलाफ मुकाबले में इस बल्लेबाज ने केवल 143 गेंद में दोहरा शतक ठोक दिया. राहुल की पारी में 23 चौके और नौ छक्के शामिल रहे. 28 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज की यह पहली डबल सेंचुरी है. वे 157 गेंद में 214 रन बनाने के बाद आउट हुए और रणजी ट्रॉफी 2024 में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. वे रवि शास्त्री के रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के रिकॉर्ड से चंद कदम दूर रह गए. भारत के पूर्व कोच ने 1985 में बड़ौदा के खिलाफ 123 गेंद में 200 रन की पारी खेली थी. यह वही मैच था जिसमें उन्होंने लगातार छह छक्के लगाए थे.

 

पहली बार हैदराबाद की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे राहुल छक्के के साथ दोहरे शतक तक पहुंचे. वे इससे पहले सर्विसेज की ओर से खेला करते थे. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने नगालैंड क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग का आमंत्रण मिलने के बाद जबरदस्त खेल दिखाया. टीम लंच से पहले ही 350 रन का आंकड़ा पार कर चुकी थी. इसमें बड़ा योगदान राहुल का रहा. उनके अलावा तन्मय अग्रवाल ने 109 गेंद में 80 रन बनाए. उनके व राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी हुई. यह पार्टनरशिप केवल 185 गेंद में हो गई. तन्मय की पारी में 12 चौके शामिल रहे.

 

राहुल ने फिर तीसरे विकेट के लिए कप्तान तिलक वर्मा के साथ 118 रन की पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर 101 गेंद में ही यह रन जोड़ दिए. इसी दौरान राहुल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया. बाद में तिलक ने भी शतक पूरा किया. उन्होंने 112 गेंद में छह चौकों व चार छक्कों से नाबाद 100 रन की पारी खेली. इससे हैदराबाद ने पांच विकेट पर 474 रन बनाकर पहले ही दिन पारी घोषित कर दी. उसने केवल 76.4 ओवर बल्लेबाजी की.

 

कैसा है राहुल का रिकॉर्ड

 

राहुल ने इस मैच से पहले तक 43 फर्स्ट क्लास मैच खेल रखे हैं और इनमें 41.81 की औसत से 2927 रन बनाए हैं. आठ शतक और 15 अर्धशतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वे लगा चुके हैं. वे 56 लिस्ट ए मैच का अनुभव भी रखते हैं और इनमें चार शतक व 11 अर्धशतक की मदद से वे 1878 रन बना चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: डेढ़ दिन में जीतने के बाद कोहली ने दिया साउथ अफ्रीकी स्‍टार को गिफ्ट, स्पिनर का आया करोड़ों दिल जीतने वाला रिएक्‍शन
IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सालभर बाद बनाया T20I खेलने का मन, सेलेक्टर्स की उड़ी नींद
AUS vs PAK: जमाल के कमाल से ऑस्ट्रेलिया ने 10 रन में गंवाए 5 विकेट, पहली पारी में पिछड़ा, फिर हेजलवुड के तूफान में पाकिस्तान का निकला दम