AUS vs PAK: जमाल के कमाल से ऑस्ट्रेलिया ने 10 रन में गंवाए 5 विकेट, पहली पारी में पिछड़ा, फिर हेजलवुड के तूफान में पाकिस्तान का निकला दम

AUS vs PAK: जमाल के कमाल से ऑस्ट्रेलिया ने 10 रन में गंवाए 5 विकेट, पहली पारी में पिछड़ा, फिर हेजलवुड के तूफान में पाकिस्तान का निकला दम
जॉश हेजलवुड ने एक ओवर में पाकिस्तान के 3 विकेट लेकर सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को आगे कर दिया.

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है.

सिडनी टेस्ट में अभी पाकिस्तान के पास कुल 82 रन की बढ़त है और 3 विकेट उसके पास है.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी के आधार पर पिछड़ने के बाद भी शिकंजा कस दिया. आमिर जमाल के छह विकेटों के चलते मेजबान टीम पहली पारी में 299 रन पर सिमट गई. जमाल ने टेस्ट करियर में दूसरी पारी छह विकेट लेने का कमाल किया. इससे पाकिस्तान को 14 रन की बढ़त मिली. लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजी को जॉश हेजलवुड (9-4) ने ढहा दिया और स्टंप्स तक स्कोर सात विकेट पर 68 रन कर दिया. इससे पाकिस्तान के पास केवल 82 रन की बढ़त है और उसके हाथ में केवल तीन विकेट बचे हैं. इससे एक बार फिर उस पर हार और सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा गया है. ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है.

 

मैच के तीसरे दिन स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने दो विकेट पर 106 रन से पारी आगे बढ़ाई. दोनों ने बड़े आराम से पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना किया और स्कोर को 150 के पार ले गए. इस दौरान लाबुशेन ने अर्धशतक पार किया. वह छह चौकों से 60 रन बनाने के बाद आगा सलमान की एक कमाल की गेंद पर बोल्ड हो गए. स्मिथ 28 रन बनाकर मीर हमजा की स्पेशल फील्डिंग के जाल में फंसे और बाबर आजम को कैच दे बैठे. ट्रेविस हेड का सीरीज में खराब प्रदर्शन जारी रहा और आमिर जमाल ने उन्हें 10 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया. इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 205 रन हो गया.

 

मार्श-कैरी ने संभाला फिर 10 रन में गिरे 5 विकेट

 

मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने ऐसे समय में मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को पीछे धकेला. मार्श ने लगातार तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाया और छह चौकों से 54 रन बनाए. लेकिन आमिर जमाल ने शानदार खेल जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को 300 रन से पहले ही समेट दिया. मेजबान टीम ने 10 रन के अंदर आखिरी पांच विकेट गंवाए. जमाल ने इनमें से चार शिकार किए. वह 69 रन पर छह विकेट के साथ पाकिस्तान के सबसे कामयाब बॉलर रहे. दिसंबर 2020 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया अपने घर में पहली पारी के आधार पर पिछड़ा है.

 

हेजलवुड के आगे पाकिस्तानी बैटिंग का सरेंडर

 

ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटने के बाद पाकिस्तान को अपने बल्लेबाजों से उम्मीद थी लेकिन उन्होंने काफी निराश किया. पारी की छठी गेंद पर ही मिचेल स्टार्क ने अब्दुल्ला शफीक को बोल्ड कर दिया. तब पाकिस्तान का खाता तक नहीं खुला था. अगले ओवर में कप्तान शान मसूद भी खाता खोलने से पहले हेजलवुड के शिकार बन गए. बाबर आजम (23) और पहला टेस्ट खेल रहे सईम अयूब (33) ने मिलकर काउंटर अटैक करते हुए 57 रन की साझेदारी की. अयूब ने पहली पारी में शून्य पर आउट होने की भरपाई की कोशिश की और तेजी से रन जुटाए. इसमें स्टार्क को लगाया गया सिक्स उल्लेखनीय रहा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें और बाबर को स्पिन के जाल में फंसाया. अयूब को लायन ने एलबीडब्ल्यू किया तो हैड ने बाबर को रवाना किया. दिन के सैकंड लास्ट ओवर में हेजलवुड ने कहर ढा दिया. उन्होंने एक ही ओवर में सऊद शकील (2), साजिद खान (0) और आगा सलमान (0) के विकेट लेकर पाकिस्तान को बुरी तरह झकझोर दिया. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सालभर बाद बनाया T20I खेलने का मन, सेलेक्टर्स की उड़ी नींद

IND vs SA: डेढ़ दिन में जीतने के बाद कोहली ने दिया साउथ अफ्रीकी स्‍टार को गिफ्ट, स्पिनर का आया करोड़ों दिल जीतने वाला रिएक्‍शन
एक ही तारीख में दो व्हाइटवॉश, एक आंख वाला बल्लेबाज और पहला वनडे मैच, इन वजहों से खास 5 जनवरी का इतिहास