उबर ड्राइवर बना ऑस्ट्रेलिया की तबाही, जहां चलाता था टैक्सी अब वहीं बना हीरो, जोरदार है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की कहानी

उबर ड्राइवर बना ऑस्ट्रेलिया की तबाही, जहां चलाता था टैक्सी अब वहीं बना हीरो, जोरदार है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की कहानी
आमिर जमाल ने लिए 6 विकेट

Highlights:

आमिर जमाल ने सिडनी टेस्‍ट में लिए 6 विकेट

ऑस्‍ट्रेलिया में कभी चलाते थे टैक्‍सी

पेशेवर क्रिकेट से हो गए थे दूर

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान (Australia vs Pakistan) की टीम सिडनी टेस्‍ट में आमने-सामने हैं. तीसरे दिन के खेल के बाद पाकिस्‍तान पर हार का खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्‍तान की खराब बल्‍लेबाजी आमिर जमाल (Aamer Jamal) की मेहनत पर पानी फेरती हुई नजर आ रही है. जमाल ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी को तीसरे दिन 299 रन पर ऑलआउट कर दिया और अपनी टीम को बढ़त दिला दी, मगर शान मसूद (Shan Masood) के बल्‍लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक पाकिस्‍तान ने महज 68 रन पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए.

 

पाकिस्‍तान के पास अभी महज 82 रन की ही लीड है. उस पर हार का खतरा मंडराने लगा है. अपनी डेब्‍यू सीरीज खेल रहे जमाल की बात करें तो उन्‍होंने 69 रन देकर 6 विकेट लिए. उस्‍मान ख्‍वाजा, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, कप्‍तान पैट कमिंस, नाथन लायन और जॉश हेजलवुड जमाल के शिकार बने. अपनी गेंदबाजी से वो वहीं पर हीरो बन गए, जहां वो कभी टैक्‍सी चलाया करते थे. दरअसल एक समय जमाल ऑस्‍ट्रेलिया में उबर की टैक्‍सी चलाया करते थे. परिवार को पालने के लिए उन्‍होंने लंबे समय तक ये काम किया.

 

ड्राइवर की करनी पड़ी नौकरी 

जमाल ने करीब 6 साल पहले फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू किया था. 2014 में पाकिस्‍तान अंडर 19 टीम की तरफ से खेलने के बाद उन्‍हें पेशेवर क्रिकेटर बनने के अपने सपने को दबाना पड़ा. परिवार को पालने के लिए उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया में टैक्‍सी ड्राइवर की नौकरी करनी पड़ी. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को दिए एक यूट्यूब इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया कि वो सुबह 5 से साढ़े 10 बजे तक पहली शिफ्ट करते थे. इस संघर्ष से उन्‍होंने काफी कुछ सीखा. 

 

 

क्रिकेट के लिए लौटे अपने देश

 

करीब चार साल तक पेशेवर क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद इस खेल को लेकर उनका प्‍यार कम नहीं हुआ. वो समय- समय पर ऑस्‍ट्रेलिया में ग्रेड क्रिकेट खेलते थे. इस दौरान उन्‍हें पाकिस्‍तान के अंडर 23 दौरे के बारे में पता चला. जिसने उनके पाकिस्‍तान के लिए खेलने के सपने को फिर जगा दिया. उन्‍हें पाकिस्‍तान लौटने के लिए प्रेरित किया. पाकिस्‍तान लौटने के बाद उन्‍हें पाकिस्‍तान टीवी के साथ फर्स्‍ट क्‍लास और लिस्‍ट ए करार मिला. 

 

गेंदबाजी से किया प्रभावित

जमाल ने अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया.  National T20 Cup में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा, शानदार प्रदर्शन का इनाम आमिर जमाल को पिछले साल सितंबर में मिला. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया. पाकिस्‍तान सुपर लीग में उन्‍होंने पेशावर जाल्‍मी के लिए 6 मैचों में 9 विकेट लिए थे और अब उन्‍होंने टेस्‍ट में भी धमाल मचा दिया. 

 

ये भी पढ़ें- 

एमएस धोनी के नेट गेंदबाज का 30 की उम्र में रणजी ट्रॉफी डेब्‍यू, 5 विकेट लेकर पहले मैच में मचाया कोहराम

IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सालभर बाद बनाया T20I खेलने का मन, सेलेक्टर्स की उड़ी नींद

AUS vs PAK: सईम अयूब के कैप से हिट हुई गेंद, फिर भी पाकिस्‍तान को नहीं मिली सजा, इस घटना की वजह से बची शान मसूद की टीम