AFG vs SA : रयान रिकल्टन के शतक से साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से किया आगाज, कराची में अफगानिस्तान को 107 रन से रौंदा

साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को हरा दिया. रयान रिकेल्टन के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को 107 रन से हरा दिया.

Profile

Neeraj Singh

रिकेल्टन

रिकेल्टन

Highlights:

साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली जीत हासिल कर ली है

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से हराया

रयान रिकेल्टन ने जड़ा शतक

साउथ अफ्रीका की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ आगाज किया है. टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 107 रन से करारी मात दी है. रयान रिकेल्टन के शतक और टेम्बा बावुमा, रासी वैन डर डुसैन और एडन मार्करम की फिफ्टी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान के सामने 315 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम पूरी तरह बैकफुट पर रही और अंत में 107 रन से मुकाबला हार गई. रिकेल्टन जीत के हीरो रहे जिन्होंने 103 रन की धमाकेदार पारी खेली. अफगानिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवरों में 208 रन पर ढेर हो गई. 

रिकेल्टन का धमाकेदार शतक

साउथ अफ्रीका का पारी की बात करें तो टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने 11 रन पर ओपनर टोनी डी जोर्जी को पवेलियन भेज दिया. 28 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा. इसके बाद क्रीज पर कप्तान टेम्बा बावुमा आए और उन्होंने रयान के साथ मिलकर पारी को आगे लेकर गए. दोनों बल्लेबाज पूरी तरह सेट हो गए. टीम ने पहले 100 और फिर 150 रन का आंकड़ा पार किया. यहां रिकेल्टन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं बावुमा ने भी 50 रन ठोके. हालांकि 157 के स्कोर पर कप्तान बावुमा को नबी ने अपना शिकार बनाया. 

रासी- मार्करम की फिफ्टी


रिकेल्टन तेजी से रन बना रहे थे और दूसरे छोर से रासी वैन डर डुसेन का साथ मिला. दोनों ने मिलकर टीम को स्कोर को 201 रन तक पहुंचा दिया. इस दौरन रिकेल्टन ने अपना शतक भी पूरा किया. इस बल्लेबाज ने 106 गेंदों पर 103 रन ठोके जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. लेकिन उन्हें अंत में रनआउट होना पड़ा. अंत में एडन मार्करम आए और उन्होंने रासी के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए. दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया, रासी 248 के कुल स्कोर पर 46 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हो गए. 

वहीं एडन मार्करम ने 36 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन ठोके. अंत में मिलर ने 14 और वियान मुल्डर के 12 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवा 50 ओवरों में 315 रन ठोके. 

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम पर इतने बड़े लक्ष्य का दबाव साफ दिख रहा था. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पारी की शुरुआत की. लेकिन 16 के स्कोर पर गुरबाज 10 रन बना लुंगी एनगिडी का शिकार हो गए. 38 के स्कोर पर रबाडा ने जादरान को क्लीन बोल्ड कर दिया. वो 17 रन बनाकर आउट हुए. 50 के स्कोर पर सेदिकुल्लाह अटल 16 रन बनाकर रनआउट हो गए. अंत में पूरी टीम 43.3 ओवरों में 208 रन पर ढेर हो गई.

208 पर ढेर हो गई अफगानिस्तान 


कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी का कैच कप्तान बावुमा ने लिया और 0 पर पवेलियन भेज दिया. अजमातुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी भी कुछ खास नहीं कर पाए और 18 और 8 रन बनाकर आउट हो गए. गुलबदीन नईब के बल्ले से भी 10 रन निकले. हालांकि इस बीच रहमत शाह ने अर्धशतक ठोका और टीम लाज बचाई. अंत में राशिद खान ने छक्के- चौके से फैंस का मनोरंजन किया. लेकिन अभी भी टीम को 89 गेंदों पर 163 रन बनाने थे. अफगानिस्तान की टीम पर काफी ज्यादा दबाव था. हालांकि अफगानिस्तान की आखिरी उम्मीद राशिद खान अंत में 12 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए. अब टीम को 75 गेंदों पर 147 रन बनाने थे. इसके बाद मुल्डर और महाराज ने अफगानिस्तान को समेटने में देर नहीं लगाई. जिससे अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई और उसे अंत में 107 रन से हार झेलनी पड़ी. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट कगिसो रबाडा ने झटके जबकि दो-दो विकेट लुंगी एंगिडी और वियान मुल्डर ने झटके. इसके अलावा मार्को यानसेन ने 1 विकेट और केशव महाराज ने 1 विकेट अपने नाम किए. 
 

ये भी पढ़ें: 

'हमें कमजोर मत समझो, हम भारत को हरा सकते हैं', टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले खुशदिल शाह ने रोहित एंड कंपनी को दी चेतावनी

'विराट कोहली में अब बड़े शॉट खेलने की काबिलियत नहीं', संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा का नाम लेकर क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share