रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने बीते दिनों दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में भारत का सफर अजेय रहा था. भारत के अभियान के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और नासिर हुसैन ने यह दावा करके एक नई बहस छेड़ दी थी कि रोहित शर्मा की टीम को अपने विरोधियों के खिलाफ एक ही स्थान पर खेलने का फायदा मिल रहा है. दरअसल पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, मगर भारत के पाकिस्तान जाने से इंकार करने के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया, जिसमें भारत ने अपने सभी मैच सेमीफाइनल और फाइनल समेत दुबई में खेले.
इंग्लैंड के दो पूर्व क्रिकेटरों के अलावा, रासी वैन डेर डुसेन और पैट कमिंस ने भी टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया को एडवांटेज मिलने की बात की थी, मगर ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्र ने इस बहस को बकवास बताया. वह इस बात से सहमत नहीं हैं और उनका मानना है कि भारत को कोई 'अनुचित लाभ' नहीं मिला है. साथ ही परिस्थितियों के अनुसार खेलने के लिए उनकी तारीफ की. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मैक्ग्रा ने कहा-
ADVERTISEMENT
यह ऐसा ही है. भारत अब पाकिस्तान का दौरा नहीं करता. बस एक और बात थी - मैच दुबई में खेले जाने थे. आपको भारत को क्रेडिट देना होगा. वह परिस्थितियों के हिसाब से खेले. वे जानते हैं कि स्पिनिंग ट्रैक पर कैसे खेलना है.
उन्होंने आगे कहा-
मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई अनुचित लाभ मिला. यह तब कहा जा सकता था कि अगर भारत अपने सभी मैच भारत में खेलता या ऑस्ट्रेलिया अपने सभी मैच ऑस्ट्रेलिया में खेलता तो उन्हें अनुचित लाभ मिलेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई और फाइनल में एंट्री की, जहां न्यूजीलैंड को एक बार फिर मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्तान में एक और आईसीसी इवेंट, शेड्यूल आया सामने