ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कंधे की सर्जरी से गुजरना होगा. झाय रिचर्डसन इस सप्ताह कंधे की सर्जरी करवाएंगे, जिससे उनका समर सीजन समाप्त हो जाएगा, हालांकि पर्थ स्कॉर्चर्स अभी भी फाइनल खेलने की दौड़ में है, लेकिन उनका टार्गेट 2025-26 एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट होना है.
ADVERTISEMENT
28 साल के रिचर्डसन के दाएं कंधे की पहले ही दो सर्जरी हो चुकी हैं.पहली बार सर्जरी मार्च 2019 वनडे मैच में फील्डिंग करते समय उनके कंधे की हड्डी खिसक गई थी. उनकी कंधे की सर्जरी पिछली सर्जरी 2020 में हुई थी, लेकिन उसके बाद से उन्हें कई बार कंधे की हड्डी खिसकने की समस्या हुई है. जिसमें नवंबर में शेफील्ड शील्ड में वापसी के दौरान विकेट के जश्न के दौरान भी कंधे की हड्डी की समस्या से जूझना पड़ा था.
फील्डिंग बनी बड़ी समस्या
2019 में पहली बार कंधे के डिस्लोकेट होने के बाद से ही रिचर्डसन के लिए फील्डिंग एक बड़ी समस्या रही है. वह पहले फील्ड में बहुत एक्टिव थे, लेकिन थ्रो करने में असमर्थता के कारण अब आउटफील्ड में सीमित हो गए हैं. उन्होंने आउटफील्ड से या क्लोज से अंडरआर्म से गेंदें कीपर को फेंकी हैं और ऐसा करते समय कई डिस्लोकेशन का सामना करने के कारण डाइव नहीं कर पाए हैं. उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ स्कॉर्चर्स की हार में भी एक कैच छोड़ा था, जिसका एक कारण यह भी था कि वह अपने हाथों को जल्दी से अपने सिर के ऊपर लाने की कोशिश में हिचकिचा रहे थे.
चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने उन्हें मेलबर्न और सिडनी में भारत के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करने का फैसला लिया हालांकि वो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए. उन्हें श्रीलंका के टेस्ट दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में सीन एबॉट का विकल्प चुना, जबकि पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड उपलब्ध नहीं थे.
ये भी पढ़ें
- Rohit Sharma Future Update : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने BCCI मीटिंग में अपने भविष्य पर दी बड़ी अपडेट, कहा - मैं बस 2-3 महीने और...
- ICC इस नियम में करने वाला है बदलाव, बॉलर्स की होने वाली है मौज, ODI-T20I क्रिकेट पर पड़ेगा असर
- टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या गड़बड़ी की? BCCI ने बुलाई रिव्यू मीटिंग, रोहित शर्मा-गौतम गंभीर से मांगा जाएगा जवाब