'ये सिर्फ बाबर आजम के बारे में नहीं है', चैंपियंस ट्रॉफी में पूर्व कप्तान किस नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, मोहम्मद रिजवान ने दे दिया जवाब

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि स्पॉटलाइट सिर्फ बाबर आजम या फिर मुझपर रहे. पूरी टीम मेहनत कर रही है. हालांकि बाबर यहां ओपनिंग करना जारी रखेंगे.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

अर्धशतक ठोकने के बाद बाबर आजम संग हाथ मिलाते मोहम्मद रिजवान

Highlights:

मोहम्मद रिजवान बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है

रिजवान ने कहा कि बाबर आजम ओपनिंग करेंगे

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है. रिजवान ने ये साफ कर दिया है कि पूर्व कप्तान टूर्नामेंट में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेगा. पाकिस्तान को लेकर ये सवाल उठ रहे हैं कि टीम आखिरी समय में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकती है. बाबर ने साउथ अफ्रीका दौरे पर सैम अयूब के साथ ओपनिंग की थी लेकिन अयूब का टखना चोटिल हो गया जिसके चलते युवा बैटर साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गया. 

बाबर करेंगे ओपनिंग

बाबर आजम ने फखर जमां के साथ हाल ही में खत्म हुई ट्राई सीरीज में ओपनिंग की थी. इसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों ने भी हिस्सा लिया था. तीन मैचों में इस बल्लेबाज ने 62 रन बनाए थे. वहीं यूएई में भी बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग की थी लेकिन दो मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 26 रन निकले. रिजवान ने हालांकि बल्ले से फ्लॉप होने के बाद भी बाबर को टॉप ऑर्डर में खिलाना जारी रखा. ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि वो लेफ्टी राइटी का कॉम्बिनेशन रखना चाहते थे. 

इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का ओपनर खेलने से पहले पाकिस्तान के कप्तान ने बड़ा बयान दिया है. रिजवान ने कहा कि, हमारे पास ऑप्शन हैं लेकिन अगर आप कॉम्बिनेशन की तरफ देखेंगे तो बाबर चैंपयिंस ट्रॉफी में भी हमारे लिए ओपनिंग करेंगे. वो अपनी बैटिंग पोजिशन से खुश हैं. हम अच्छे ओपनर्स चाहते हैं. क्योंकि ये हमारा घरेलू कंडीशन है और हमें लेफ्ट- राइट का कॉम्बिनेशन चाहिए. इसलिए हमने बाबर आजम को ओपनर के तौर पर चुना है. 

बता दें कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ना है. दोनों टीमों की हाल ही में ट्राई सीरीज में एक दूसरे संग टक्कर हुई थी जिसमें न्यूजीलैंड ने दोनों मुकाबले जीते थे. 

ये मेरे और बाबर के बारे में नहीं है

बाबर अगर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं तो सऊद शकील और कामरान गुलाम नंबर 3 पर खेलेंगे. मोहम्मद रिजवान नंबर 4 पर और फिर मिडिल ऑर्डर में सलमान अली आगा खेलेंगे. रिजवान ने कहा कि मैं चाहता हूं कि स्पॉटलाइट मुझपर या बाबर पर न रहे. उन्होंने कहा कि, ये सिर्फ बाबर आजम या मेरे बारे में नहीं है. हर कोई मेहनतच कर रहा है और सभी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना चाहते हैं. ऐसे में जो चीजें हमारी कंट्रोल में हैं, हम उसपर फोकस करेंगे. एक कप्तान के तौर पर मुझे लगता है कि सबसे शानदार जीत वही होती है जब आपकी पूरी टीम कमाल करती है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के जोखिमभरे फैसले का रियलिटी चेक, प्रैक्टिस सेशन के बाद रात में आई राहत वाली खबर, Video

टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान से आई राहतभरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले धाकड़ गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हुआ

बड़ी खबर: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिली चैंपियंस ट्रॉफी में पर‍िवार को साथ रखने की परमिशन, मगर बोर्ड ने रखी शर्त

    यह न्यूज़ भी देखें