बड़ी खबर: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से ठीक पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, भारत को तंग करने वाला कप्‍तान तीन महीने के लिए क्रिकेट से हुआ बाहर

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय टीम

Highlights:

टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी

बेन स्‍टोक्‍स तीन महीने के लिए क्रिकेट से बाहर

भारत दौरे पर भी नहीं आएंगे बेन स्‍टोक्‍स

रोहित शर्मा एंड कंपनी इस समय ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर बिजी है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. दोनों टीमों की नजर मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्‍ट मैच में सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है. रोहित शर्मा और पैट कमिंस की टीम ने इसके लिए कमर कस ली है. भारत को इस बड़े मैच से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है. 

टीम इंडिया को अक्‍सर मैदान पर तंग करने वाले इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स तीन महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं. जिसका मतलब है कि वो भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए हैं. वो अगले तीन महीने क्रिकेट के मैदान पर नजर नहीं आएंगे.दरअसल ऑस्‍ट्रलिया दौरा खत्‍म होने के बाद टीम इंडिया पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड की मेजबानी करेगी.इंग्‍लैंड की टीम जनवरी में भारत दौरे पर आएगी.

स्टोक्स हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं.इंग्लैंड के कप्तान को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी, जहां उनकी टीम ने 2-1 से सीरीज जीती थी. इससे पहले उन्‍हें अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया. उन्होंने पिछला वनडे मैच 2023 विश्व कप में खेला था. 

स्टोक्स पिछले काफी समय से चोटों से जूझ रहे हैं. अक्टूबर 2023 में वनडे विश्व कप के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी,जिसके बाद उन्हें वापसी करने से पहले काफी समय तक रिहैब गुजरना पड़ा. इस साल अगस्त में उन्हें इसी तरह की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें इंग्लिश समर के बाकी बचे मैचों से बाहर होना पड़ा. हालांकि उन्‍होंने वापसी की, मगर उन्‍हें अपने बॉलिंग वर्कलोड को मैनेज करना पड़ा.फिटनेस की वजह से  उन्होंने आईपीएल 2024 से बाहर रहने का फैसला किया.

यहां देखें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें: 

कौन हैं तनुष कोटियन जो बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में लेंगे आर अश्विन की जगह

बड़ी खबर: टीम इंडिया का घातक गेंदबाज चोट के चलते मेलबर्न और सिडनी टेस्ट नहीं खेल सकेगा, रोहित शर्मा को तगड़ा झटका

हार्दिक का खाता नहीं खुला तो सूर्या भी सस्ते में निपटे, फिर श्रेयस अय्यर ने नौवें नंबर पर उतरकर दिलाई रोमांचक जीत

आर अश्विन के रिटायरमेंट के तुरंत बाद 26 साल के ऑफ स्पिनर की टीम इंडिया में एंट्री, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले BCCI का बड़ा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share