टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का अगाज करेगी. इसके बाद टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान और फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ग्रुप ए का आखिरी मैच खेलेगी. ग्रुप में टीम इंडिया को इन तीन टीमों से चुनौती मिलेगी. इन तीन टीमों की कमजोरी की बात करें तो पाकिस्तान को बड़ा झटका है. एक झटके से उनकी पोल खुल गई है.
ADVERTISEMENT
बांग्लोदश: बांग्लोदश की कमजोरी की बात करें तो उसके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है, जो उसकी सबसे बड़ी कमजोरी है. लिटन दास खराब फॉर्म के कारण चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं बना सके. पावरप्ले में वह उपयोगी साबित हो सकते थे, लेकिन वह टीम में नहीं है . साकिब अल हसन भी खराब फॉर्म से जूझ रहे है, लेकिन अनुभव का कोई विकल्प नहीं है. संदिग्ध एक्शन के कारण गेंदबाजी से निलंबित होने के बाद वह अपनी बल्लेबाजी के दम पर ही टीम में जगह नहीं पा सकते थे.
पाकिस्तान: पाकिस्तान को साइम अयूब की चोट ने झटका दिया है और बाबर आजम की फॉर्म को लेकर भी चिंता है . न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में भी वह अच्छा नहीं खेल सके. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 10 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 23 रन ही बना पाए थे. अयूब के बाहर होने से पाकिस्तान की बैटिंग लाइन अप को झटका लगा है. ओपनिंग स्लॉट में खलबली मच गई है.ऐसे में कामरान गुलाम, खुशदिल शाह और तैयब ताहिर को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
न्यूजीलैंड: टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड से भी बड़ी चुनौती मिलेगी. लंबे समय बाद न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के बिना मैदान पर उतरेगी, मगर कीवी टीम भी चोट से जूझ रही है. लॉकी फर्ग्युसन का खेलना भी तय नहीं है, जिससे तेज गेंदबाजी आक्रमण अनुभव में थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें
Ranji Trophy: मुंबई से भिड़ने को विदर्भ ने किया एक बदलाव, सेमीफाइनल मैच के लिए इस खिलाड़ी की वापसी