'हर्षित राणा की बजाय प्‍लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को मौका', चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ओपनिंग मैच से पहले उठी बात

रोहित शर्मा एंड कंपनी 20 फरवरी को दुबई में बांग्‍लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. इससे पहले टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में हर्षित राणा की बजाय अर्शदीप सिंह को चुने जाने की बात होने लगी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को चुना गया था.

बुमराह चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे.

रोहित शर्मा एंड कंपनी 20 फरवरी को दुबई में बांग्‍लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. इससे पहले टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में हर्षित राणा की बजाय अर्शदीप सिंह को चुने जाने की बात  होने लगी है.ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह हर्षित राणा की बजाय अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में  रखना पसंद करेंगे.

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतर रही है. वह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह हर्षित राणा को चुना गया है,जिन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. आईसीसी रिव्यू में पॉन्टिंग ने कहा- 

 मैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का चयन करूंगा. मैं(बुमराह की जगह) अर्शदीप को टीम में रखना चाहूंगा. 


उन्होंने कहा- 

हम सभी जानते हैं कि वह टी20 क्रिकेट के कितने बेहतरीन गेंदबाज है और अगर कौशल की बात करें तो शायद उनके पास भी वैसा कौशल है जैसा कि बुमराह के पास नई गेंद और डेथ ओवरों का कौशल है.भारत को इसकी कमी खलेगी. 

इसका मतलब यह नहीं है कि हर्षित राणा से कुछ छीना जा रहा है क्योंकि मुझे लगता है कि वह काफी प्रतिभाशाली हैं और हम सभी जानते हैं कि नई गेंद से वह क्या कमाल कर सकते हैं,लेकिन मुझे नहीं लगता कि डेथ ओवरों में वह अर्शदीप सिंह की तरह कुशल हैं. 


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पॉन्टिंग का कहना है कि प्‍लेइंग इलेवन  में बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होना काफी अहम होता है. उन्होंने कहा- 

बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने से आक्रमण को विविधता मिलती है.एक बाएं हाथ का ऐसा तेज गेंदबाज जो नई गेंद संभाल सके और उसे मूव कर सके.हम सभी जानते हैं कि ऐसा गेंदबाज कितना अहम होता है. खासकर तब जब किसी बड़े टूर्नामेंट में टॉप ऑर्डर में दाएं हाथ के बल्लेबाज अधिक हों.अगर मैं भारतीय टीम का चयन करता तो इसी सोच के साथ आगे बढ़ता. 

 

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर पर दिनेश कार्तिक ने खड़े किए सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वॉड में पांच स्पिनर्स चुनने पर दिया बड़ा बयान

पाकिस्‍तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच नहीं खेलेगा न्‍यूजीलैंड का स्‍टार खिलाड़ी, टॉम लाथम ने बताई वजह

पाकिस्‍तान में 29 साल में पहला आईसीसी इवेंट, अफगानिस्‍तान का डेब्‍यू, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले जानें 5 खास बातें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share