आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया है. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट की पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा. आठ साल के लंबे इंतजार के बाद हो रहे इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें ग्रुप ए और ग्रुप में बांटा गया है. सभी टीमें अपने ग्रुप में तीन तीन मैच खेलेगी और दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. भारत को छोड़कर सभी टीमों के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहर कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे, मगर टीम इंडिया अपने तीनों ग्रुप मैच दुबई में खेलेगी.
ADVERTISEMENT
दरअसल भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही आमने सामने होती है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में हैं. यानी भारत के तीन लीग मैच दुबई में खेले जाएंगे, मगर आईसीसी ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का जो शेड्यूल जारी किया है, मगर दुबई में चार मैच रखे गए हैं. ऐसे में चौथे मैच को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि वो कौनसा मैच है.
दुबई में खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल
दरअसल टीम इंडिया के तीन लीग मैचों में अलावा दुबई में इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भी खेला जाएगा.फिर चाहे भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचे या नहीं, पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान से बाहर ही खेला जाएगा. वहीं अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचती है तो खिताबी मुकाबला दुबई में खेले जाएंगे. इस तरह से इस टूर्नामेंट के कुल पांच मैचों की मेजबान दुबई हो जाएगा. टीम इंडिया के फाइनल के लिए क्वालिफाई ना करने पर फाइनल लाहौर में खेला जाएगा. दरअसल टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है. जिसके तहत टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.
ये भी पढ़ें:
Champions Trophy Schedule : फाइनल लाहौर में होगा या दुबई में? जानिए कब लगेगी इस बात पर मुहर
भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चिढ़ी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, जडेजा के इंटरव्यू विवाद के बाद अब इस स्टार खिलाड़ी को किया टारगेट, कहा- क्यों कोई भी..मेलबर्न में नेट सेशन खत्म होने के बाद भी मैदान पर लंबे समय तक अकेले रुका रहा ये भारतीय बल्लेबाज, जानें क्या है पूरा मामला