Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में जहां अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अब इसे हाइब्रिड मॉडल के आधार पर ही खेला जाएगा. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए एक बड़ी चाल चली. पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया. लेकिन टेस्ट टीम से पूर्व कप्तान और धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बाहर रखा है. इसके पीछे की बड़ी वजह भी सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
शाहीन अफरीदी टेस्ट टीम से बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शाहीन शाह अफरीदी को बाहर रखा और उनकी जगह मोहम्मद अब्बास को टीम में शामिल किया है. शाहीन को शामिल नहीं करने की वजह बताए हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को बताया. पीसीबी चाहता है कि अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शाहीन अफरीदी पूरी तरह से फिट और तरोताजा रहे. जिसके चलते उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से दूर रखा गया है.
साजिद खान भी नहीं बना सके जगह
शाहीन शाह अफरीदी इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घर पर खेली जाने वाली सीरीज के पहले मुकाबले के बाद उनको बाकी दो मैचों के लिए बाहर कर दिया था. जबकि पाकिस्तान ने स्पिनर साजिद खान और नोमान अली के दमपर टेस्ट सीरीज जीती थी. अब साजिद खान को भी बाहर किया गया है, जिन्होंने दो टेस्ट मैच में 19 विकेट झटके थे. जबकि कायदे आजम ट्रॉफी में इस सीजन पांच मैचों में 31 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को टीम में शामिल किया है.
116 विकेट टेस्ट में ले चुके हैं शाहीन
शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए पिछला टेस्ट मैच सात से 11 अक्टूबर के बीच मुल्तान के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. पाकिस्तान के लिए चार मैचों में टी20 कप्तानी करने वाले शाहीन अभी तक टेस्ट क्रिकेट के 31 मैचों में अपने नाम 116 विकेट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: