भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप मैच में आमने सामने होगी. दुबई में रविवार को दोनों के बीच मुकाबला खेला जाएगा और करीब 25 साल बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से अपना हिसाब बराबर करने का भी मौका है. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजर न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब चुकता कर ग्रुप ए में टॉप करने पर है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अभी तक अजेय है. न्यूजीलैंड भारत की तुलना में बेहतर रन रेट के दम पर ग्रुप ए में टॉप पर है. जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है.
ADVERTISEMENT
अगर रोहित की सेना रविवार को कीवी टीम को मात दे देती है तो वह ग्रुप ए की टॉपर बन जाएगी और फिर चार मार्च को दुबई में उसका सेमीफाइनल में सामना ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी हैं. ऐसे में दोनों के बीच यह मुकाबला ग्रुप ए की टॉपर बनने को लेकर है. हालांकि भारत के लिए यह मुकाबला न्यूजीलैंड से करीब दो दशक पुराना अपना हिसाब भी बराबर करने का एक मौका है.
25 साल पुराना हिसाब
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड के बहुत ज्यादा आमना-सामना नहीं हुआ है. दोनों के बीच चुनिंदा मैच ही खेले गए हैं, लेकिन दोनों टीमों की जब भी टक्कर हुई, वह ऐतिहासिक रही. इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक बार दोनों का आमना सामना हुआ और वह भी सीधे फाइनल में; साल 2000 में जब इस टूर्नामेंट को ‘आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी’ के नाम से जाना जाता था, न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से उस हार का हिसाब अभी तक बराबर नहीं कर पाई और अब उसके पास दुबई में उस हार का बदला जीत से लेने का मौका है.
ये भी पढ़ें :-