आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के बाबर आजम ने एक बार फिर से अपने देश के फैंस को निराश किया. पाकिस्तान के लिए भारत के सामने दुबई के मैदान बैटिंग करने आए बाबर आजम क्रीज पर अपने पैर टिकाना चाह रहे थे. तभी हार्दिक पंड्या ने उनका शिकार करके अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
बाबर और इमाम ने टिकने का दिखाया इंटेंट
दरअसल, दुबई के मैदान में पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसके जवाब में पाकिस्तान के इमाम उल हक़ और बाबर आजम ओपनिंग करने आए. बाबर और इमाम ने शमी व हर्षित राणा का काफी संभलकर सामना किया. तभी पारी के नौवें ओवर में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने आए तो बाबर ने हार्दिक की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया.
बाबर आजम को आउट करके हार्दिक ने मनाया जश्न
पहली गेंद पर चौका खाने के बाद हार्दिक पंड्या ने दूसरी गेंद आउटसाइड ऑफ स्टंप के तरफ फेंकी और बाबर आजम इस गेंद को समझ नहीं सके. जिससे गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर केएल राहुल ने आसान कैच लपका. जिससे बाबर आजम 26 मैच में पांच चौके से 23 रन बनाकर चलते बने. इस तरह पाकिस्तान को 41 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.
इमाम उल हक़ भी सस्ते में लौटे पवेलियन
वहीं मैच की बात करें तो 41 रन पर पहला विकेट खोने वाली पाकिस्तान के लिए अन्य सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. पारी के 10वें ओवर में अक्षर पटेल ने सटीक थ्रो से उनको चलता कर दिया और इमाम 26 गेंद में 10 रन बनाकर रन आउट होकर चलते बने. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 12 ओवर में दो विकेट पर 58 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें :-