ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम को तेवर दिखाना महंगा पड़ गया. उन पर आईसीसी की गाज गिरी है. आईसीसी ने बाबर को सजा दी है. यह सजा उन्हें रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान की गई हरकत के चलते दी गई है. आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
बाबर ने खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.2 का उल्लंघन किया, जो इंटरनेशनल मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदानी उपकरणों आदि के दुरुपयोग से जुड़ा है. इसके अलावा बाबर के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जो 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है.
बाबर आजम की हरकत
मामला पाकिस्तान की पारी के 21वें ओवर का है, जब आउट होने के बाद क्रीज छोड़ने से पहले बाबर ने अपने बल्ले से स्टंप पर गेंद मारी. बाबर ने अपराध स्वीकार कर लिया और एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के अली नकवी द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत समाप्त हो गई.
बाबर की शिकायत
मैदानी अंपायर एलेक्स व्हार्फ और राशिद रियाज़, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर फैसल अफरीदी ने आरोप की रिपोर्ट की. लेवल 1 के उल्लंघन के लिए कम से कम सजा आधिकारिक फटकार और ज्यादा से ज्यादा सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है.
गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाए बाबर
बाबर को 21वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेफरी वेंडरसे ने बोल्ड कर दिया था और उनकी पारी को 34 रन पर रोक दिया था, जिससे बाबर अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाए. पाकिस्तान ने यह मुकाबला छह विकेट से जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा भी साफ कर दिया था. तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बाबर ने नॉटआउट 102 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT










