श्रीलंका के कप्तान समेत दो खिलाड़ी पाकिस्तान दौरा बीच छोड़कर घर लौटे, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला

श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को 18 नवंबर से त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेलना है. इससे पहले श्रीलंकाई टीम के दो अहम खिलाड़ी घर लौट गए. जानिए पूरी कहानी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sri Lanka Cricket Team in Asia cup 2025

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाक‍िस्तान के दौरे से पहले बड़ा कदम उठाया है (Photo:Getty)

Story Highlights:

श्रीलंका के कप्तान चरिता असलंका और तेज गेंदबाज असिता फर्नान्डो घर जा रहे.

दासुन शनाका को श्रीलंका का कप्तान बनाया गया है.

फर्नान्डो की जगह पवन रथनायके को चुना गया है.

पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी घर लौट गए. कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिता फर्नान्डो ने पाकिस्तान, जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज से पहले ही दौरा खत्म कर दिया. श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि दोनों बीमार है और इस वजह से घर जा रहे. श्रीलंका, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज 18 नवंबर से शुरू हो रही है.

IND vs SA: 'जैसी पिच थी उस पर...', पुजारा ने गंभीर की रणनीति की बखिया उधेड़ी

श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा कि असलंका-फर्नान्डो त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. दोनों बीमार हैं और घर लौटेंगे. इनके बाहर होने से दासुन शनाका को कप्तान बनाया गया है. वहीं फर्नान्डो की जगह पवन रथनायके को चुना गया. श्रीलंकाई बोर्ड ने हालांकि बीमारी के बारे में जानकारी नहीं दी. लेकिन कहा कि इन दोनों को घर बुलाया गया है ताकि आगामी व्यस्त सीजन से पहले उचित उपचार मिल सके. साथ ही रिकवर होने के लिए भी समय मिले.

बम धमाके के बाद दौरा छोड़ने वाली थी श्रीलंकाई टीम

 

श्रीलंकाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई थी. इसमें उसे 3-0 से हार मिली. सीरीज के दौरान पहले मुकाबले के बाद इस्लामाबाद में आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंका के कई खिलाड़ी घर लौटने को तैयार हो गए. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के भरोसा दिलाने के बाद श्रीलंकाई टीम ने दौरा जारी रखा और सीरीज पूरी की. हालांकि बम विस्फोट के बाद सीरीज में बदलाव किया गया था. 13 और 15 नवंबर के मैचों को 14 व 16 तारीख को कराया गया. श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तानी सेना की सुरक्षा दी गई. उसके घेरे में ही टीम होटल से स्टेडियम गई और वापसी में भी ऐसी ही सिक्योरिटी दी गई.

पाकिस्तान बोर्ड को बदलना पड़ा शेड्यूल

 

पाकिस्तान बोर्ड ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के कार्यक्रम में भी बदलाव किया. 17 की जगह 18 नवंबर से इसका आगाज किया गया. साथ ही पूरी सीरीज को रावलपिंडी में ही कराने का फैसला हुआ. इससे पहले लाहौर में पांच मैच कराने की योजना था. त्रिकोणीय सीरीज में कुल सात मैच खेले जाएंगे.

बिना रन दिए 5 बल्लेबाजों का शिकार, 22 साल के भारतीय के आगे नाचे बल्लेबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share