बहुत सारी बातें हुईं, बहुत सारे आंकड़े खंगाले गए, यहां तक कि पाकिस्तानी टीम के जज्बे की भी दुहाई दी गई लेकिन आखिर में हुआ वही जो सभी दिल ही दिल जानते थे. भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबले में पलड़ा टीम इंडिया (Tea India) का ही भारी रहा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल (Champions Trophy Semifinal) में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली. इसके साथ ही लगातार दो हार के साथ मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की टूर्नामेंट से विदाई भी लगभग तय हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान का सिरदर्द बढ़ाने वाली खबर
भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार 23 फरवरी को खेले गए मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने 241 रन बनाए. टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 49.4 ओवर में सिमट गई. इसके जवाब में भारतीय टीम ने न केवल टारगेट हासिल किया बल्कि सेमीफाइनल में भी लगभग जगह पक्की कर ली. मगर भारत की जीत के बाद पाकिस्तान का सिरदर्द बढ़ाने वाली खबर सामने आई.
...तो बदल जाती मैच की तस्वीर
पाकिस्तानी टीम की हार की सबसे बड़ी वजह मोहम्मद रिजवान की टीम के वो दो खिलाड़ी रहे जो पूरे मैच में अपने कप्तान के सबसे बड़े दुश्मन के तौर पर सामने आए. ये दोनों खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि खुशदिल शाह और सऊद शकील थे. दरअसल, खुशदिल और शकील ही वो खिलाड़ी थे जिन्होंने बेहद नाजुक मौके पर भारतीय बल्लेबाजों शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के कैच छोड़े. हारिस रऊफ जब भारतीय पारी का 11वां ओवर डालने आए तो चौथी गेंद पर गिल ने मिडविकेट पर शॉट मारा जो सीधा खुशदिल के पास गया जिन्होंने कैच टपका दिया. उस वक्त गिल 35 रनों पर थे. बाद में उन्होंने 46 रन पर अपनी पारी खत्म की. वहीं श्रेयस जब 25 रनों पर थे तब 30वें ओवर की खुशदिल की आखिरी गेंद पर मिडविकेट पर ही सऊद शकील ने कैच छोड़ दिया. बाद में श्रेयस ने 56 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. अगर ये दोनों कैच पकड़ लिए जाते तो इस मैच की तस्वीर कुछ और भी हो सकती थी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT