'कोहली से मैंने पूछा था कि...', आर्यन से अनाया बनीं संजय बांगर की बेटी का खुलासा, बताया विराट ने कैसे की थी मदद

अनाया अपने हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के कारण काफी चर्चा में हैं. हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वह आर्यन से अनाया बन गई हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली और अनाया

Story Highlights:

अनाया ने विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग की थी.

कोहली ने अनाया को अहम टिप्‍स दिए थे.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया ने विराट कोहली के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए खुलासा किया कैसे स्‍टार बल्‍लेबाज ने उनकी मदद की थी. अनाया ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के साथ कोहली के साथ ट्रेनिंग की थी और कोहली से उन्‍हें अहम टिप्‍स मिले थे. पिछले साल अपने हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के कारण चर्चा में आई अनाया ने कहा कि उन्होंने कोहली से सलाह ली थी, जिन्होंने उन्हें अपनी स्‍ट्रेंथ पर फोकस करने के लिए प्रोत्साहित किया था. 

'मैं विराट को पसंद नहीं करता था लेकिन...', एबी डिविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कोहली को लेकर क्यों कहा ऐसा ?
 
फिल्मीज्ञान के अनुसार अनाया ने कहा- 

हां, मैं उनसे कई बार मिल चुकी हूं और उनके साथ ट्रेनिंग भी कर चुकी हूं. मेरे पिता के साथ भी. उन्होंने मुझे कुछ टिप्स दिए हैं, मुझे बल्लेबाजी करते हुए भी देखा है और मुझे उन्हें करीब से बल्लेबाजी करते देखने का मौका मिला है. 

अनाया ने कहा- 

मैंने एक बार उनसे पूछा था कि वे हाईएस्‍ट लेवन पर दबाव को कैसे संभालते हैं. उन्होंने मुझे बताया कि वे इस हद तक प्रैक्टिस करते हैं कि वे अपनी स्‍ट्रेंथ को पूरी तरह समझते हैं और उन पर भरोसा करते हैं. उन्हें पता है कि वह मैदान पर क्या कर सकते हैं और उन्हें बस इस पर भरोसा है. 

अनाया ने आगे कहा-

एक बार जब आप खुद को और अपने खेल को सही मायने में जान लेते हैं तो बाकी सब कुछ अपने आप ठीक हो जाता है.


अनाया बांगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें वह क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रही थीं. वह आत्मविश्वास से फ्रंट फुट पर खेलती हुई, डिफेंसिव शॉट और शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाती हुई दिखाई दे रही थीं. .इस वीडियो के साथ अनाया ने कैप्शन देते हुए लिखा कि बस आप लोगों को बता रही हूं कि मेरे पास कुछ बड़ा काम आने वाला है.  कोहली की बात है, उन्‍होंने 12 मई को भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share