रॉबिन उथप्पा के विराट कोहली को लेकर दिए गए बयान पर अंबाती रायडू ने लगाई मुहर, बोले- उन्होंने सच कहा था

अंबाती रायडू ने माना कि विराट कोहली खिलाड़ियों को पसंद और नापसंद करते थे लेकिन साल 2019 वर्ल्ड कप से उन्हें बाहर रखने के पीछे मैनेजमेंट का हाथ था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट्स में बैटिंग के दौरान विराट कोहली और अंबाती रायडू

Story Highlights:

अंबाती रायडू ने कहा उथप्पा के बयान को सही बताया है

रायडू ने माना कि विराट खिलाड़ियों को पसंद और ना पंसद करते थे

अंबाती रायडू को साल 2019 वर्ल्ड कप से क्यों बाहर किया गया था और इसके पीछे कौन था. अब तक इसको लेकर कई काहानियां सामने आ चुकी हैं. विराट कोहली उस दौरान टीम के कप्तान थे और टूर्नामेंट से ठीक पहले ही अंबाती को टीम से बाहर कर दिया गया था. रायडू नंबर 4 पर खेलने वाले थे लेकिन ये उनके लिए सपना ही रह गया. इसी साल टीम इंडिया के पूर्व ओपनर रॉबिन उथप्पा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रायडू को टीम से बाहर करने के पीछे कोहली का हाथ था. कोहली या तो किसी को बेहद ज्यादा पसंद करते थे या फिर नापसंद. 

एमएस धोनी को CSK के लिए मिला पार्ट टाइम स्पिनर, ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजी में किया कमाल, बुची बाबू ट्रॉफी में दिखा अलग नजारा, VIDEO

रॉबिन उथप्पा ने लल्लनट्रॉप से इंटरव्यू में कहा था कि, अगर विराट कोहली को कोई पसंद नहीं आता था तो उन्हें लगता था कि वो अच्छे नहीं हैं. ऐसे में वो टीम में नहीं चुने जाते थे. रायडू इसका उदाहरण हैं. आपको बुरा जरूर लगता है. हर किसी का अपना पसंद होता है. लेकिन एक खिलाड़ी को आप इतना करीब लेकर आए और फिर उसे हटा दिया ये सही नहीं है. उनके पास वर्ल्ड कप के कपड़े थे, किट बैग था. रायडू सोच रहे होंगे कि वर्ल्ड कप खेलने के लिए जा रहे हैं लेकिन तभी उनके लिए दरवाजे बंद हो गए.

अंबाती रायडू ने तोड़ी चुप्पी

उथप्पा की इस मुद्दे पर अपनी राय थी. लेकिन अब रायडू ने इसे सही बताया है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार ने यहां ये भी माना कि कोहली ने उनका काफी ज्यादा समर्थन किया था. रायडू ने यहां चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद पर आरोप लगाने से मना कर दिया और बताया कि उन्हें टीम से बाहर करने के पीछे कोई एक शख्स नहीं बल्कि कई लोग थे.

रायडू ने कहा था कि, रॉबिन ने खिलाड़ियों को पसंद और नापसंद करने को लेकर जो भी कहा वो सही है लेकिन ऐसा सिर्फ कुछ वक्त के लिए होता है. रायडू ने कहा कि विराट वो थे जिन्होंने मेरा बैकअफ किया था. मुझे लगता है कि उस दौरान जो भी फैसला लिया गया वो क्रिकेट को लेकर नहीं था. ये मैनेजमेंट का कॉल था. आप सेलेक्टर, कोच और कप्तान को यहां दोष नहीं दे सकते. 

रायडू ने यहां ये भी कहा कि जब साल 2019 वर्ल्ड से उन्हें बाहर कर दिया गया था तब उन्होंने वर्ल्ड कप की किट भी वापस कर दी थी. उस दौरान उन्हें काफी दुख हुआ था. रायडू ने अंत में यही कहा कि, मुझे ये समझ नहीं आया था कि अगर आप नंबर 4 वाले खिलाड़ी को वहां नहीं खिला रहे हो तो फिर आप एक ऑलराउंडर को कैसे खिला सकते हो.

बता दें कि रायडू ने साल 2019 में आखिरी बार भारत के लिए खेला था. भारत के लिए वो 55 वनडे खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 47.06 की औसत के साथ कुल 1694 बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 6 टी20 मैच भी खेले हैं. 

मुंबई की भारी बारिश ने बिगाड़ा BCCI का प्‍लान, एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के ऐलान को लेकर आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share