साउथ अफ्रीका ने ऑलराउंड खेल के दम पर वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 98 रन के अंतर से शिकस्त दी. कैर्न्स में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम ने एडन मार्करम (82), कप्तान टेम्बा बवुमा (65) और मैथ्यू ब्रेत्जके (57) के अर्धशतकों से 296 का स्कोर बनाया. इसके बाद केशव महाराज के वनडे क्रिकेट में पहले पांच विकेटों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 198 रन पर समेट दिया. महाराज ने 33 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया. इससे ऑस्ट्रेलिया को घर पर 34 साल में सबसे बड़ी वनडे हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड (27) और कप्तान मिचेल मार्श ने जोरदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए सात ओवर में ही 60 रन कूट दिए. ऐसे में डेब्यू कर रहे स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन ने आठवें ओवर की पहली गेंद पर हेड को स्टंप कर पहली सफलता हासिल की. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ढह गई. नौवें ओवर में महाराज बॉलिंग के लिए आए. उन्होंने पहली ही गेंद पर मार्नस लाबुशेन (1) को एलबीडब्ल्यू किया. अपने अगले ओवर में कैमरन ग्रीन (3) को बोल्ड किया.
मिचेल मार्श ने बचाई टीम की लाज
फिर जॉश इंग्लिश (5) और एलेक्स कैरी (0) को लगातार दो गेंदों में आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 75 रन कर दिया. उन्होंने 15 रन में ये पांच विकेट गंवाए. एरॉन हार्डी (4) को बोल्ड कर पहली बार वनडे करियर में पांच विकेट पूरे किए. इस दौरान मार्श एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने बेन ड्वार्शिस (33) के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया. वह खुद 96 गेंद में 10 चौकों से 88 रन बनाने के बाद नांद्रे बर्गर की गेंद पर आउट हुए. फिर ऑस्ट्रेलियाई पारी ज्यादा देर नहीं चली और 40.5 ओवर में 198 रन पर ढेर हो गई. महाराज के अलावा बर्गर और लुंगी एनगिडी ने दो-दो विकेट लिए.
साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर चमका
इससे पहले साउथ अफ्रीका के टॉप चार बल्लेबाजों ने कमाल की पारियां खेलते हुए टीम को दो विकेट पर 223 के स्कोर तक पहुंचा दिया. मार्करम ने नौ चौकों से 82, रिकल्टन ने 33, बवुमा ने पांच चौकों से 65 और ब्रेत्जके ने सात चौकों व एक छक्के से 57 रन बनाए. इसके बाद प्रोटीयाज टीम को झटका लगा. ट्रिस्टन स्टब्स (0) और डेवाल्ड ब्रेविस (6) सस्ते में निपट गए. लेकिन वियान मुल्डर के नाबाद 31 रन से टीम 296 तक पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेड सबसे सफल बॉलर रहे जिन्होंने चार शिकार किए.
ADVERTISEMENT