इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का योगदान आंकड़ों से कहीं अधिक है और किसी भी सामान्य चीज से संतुष्ट ना होने की उनकी भावना ने ही शायद उन्हें संन्यास लेने के लिए प्रेरित किया.कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 36 साल के कोहली की गिनती दुनिया के सबसे बेहतर टेस्ट क्रिकेटरों में होती है. हुसैन ने स्काय स्पोटर्स क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा-
ADVERTISEMENT
वह चैंपियन हैं. वह जीत का लक्ष्य लेकर ही खेलते हैं और उसके लिये बेचैन रहते हैं .
उन्होंने कहा-
कोहली के लिये सब कुछ जीतने के बारे में ही है. इसलिये तो लक्ष्य का पीछा करने में वह माहिर हैं. अगर वह सौ फीसदी नहीं दे सकते होंगे तो मैदान पर नहीं उतरेंगे. वह हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने ही उतरते हैं.
हुसैन ने आगे कहा-
हो सकता है कि उन्होंने संन्यास का फैसला भी इसलिये ही लिया हो. वह आम क्रिकेटर नहीं बनना चाहते. वह कुछ खास करना चाहते हैं. उन्होंने भारत को वह ताकत बनाया जो वह आज है.
उन्होंने कहा-
मैं पिछले 14 साल से कोहली का बड़ा फैन रहा हूं. उनके आंकड़े खुद उसके बारे में कहते हैं, लेकिन वह आंकड़ों से बहुत आगे कुछ है. उसकी शख्सियत , स्वैग और जुनून. हम भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को जानते हैं और क्रिकेट उनके लिये बहुत मायने रखता है .
उन्होंने कहा-
क्रिकेट को लेकर इतना जुनून भारत में कोहली से ज्यादा किसी ने नहीं जगाया. वह अविश्वसनीय क्रिकेटर है. वह भारत को नंबर एक तक ले गए, जहां टीम 42 महीने तक रही. उन्होंने उनके क्रिकेट खेलने का तरीका बदल दिया.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथरटन ने इसी पॉडकास्ट में कहा-
हमें नहीं पता कि अब चौथे नंबर पर कौन उतरेगा, लेकिन उन्हें कोहली की जगह लेनी है और यह आसान नहीं है. 15 साल तक कोहली और उनसे पहले सचिन तेंदुलकर.
ADVERTISEMENT