टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के करियर पर बड़ा दाग लग गया है. पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में रोहित जैसे ही टॉस के दौरान आए, उन्होंने टॉस गंवा दिया. मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में भारतीय टीम अब वनडे में लगातार 12 बार टॉस हार चुकी है. इस तरह रोहित के नाम एक बेहद खराब रिकॉर्ड हो चुका है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा पर लगा बड़ा दाग
भारतीय टीम अब वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. रोहित ने 12 टॉस में से कुल 9 टॉस गंवाए हैं. वहीं केएल राहुल ने तीन बार गंवाए हैं जब वो स्टैंडबाय कप्तान थे. इससे पहले नीदरलैंड्स की टीम के नाम ये रिकॉर्ड था. नीदरलैंड्स की टीम ने साल 2011 से लेकर 2013 तक कुल 11 बार टॉस गंवाया था. आखिरी बार मेन इन ब्लू ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस गंवाया था.
पाकिस्तान के लिए ये मैच बेहद अहम है क्योंकि यहां अगर टीम भारत के खिलाफ हारती है तो टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी. वहीं अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो टीम का सेमीफाइनल का टिकट तकरीबन पक्का हो जाएगा. टॉस जीतने के बाद मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. अगर आप आईसीसी टूर्नामेंट्स खेल रहे हैं तो आपके लिए हर मैच जरूरी है. हमारे लड़के इस कंडीशन के लिए पूरी तरह फिट हैं. हम अपनी बेस्ट गेंदबाजी करना चाहते हैं.
बिना बदलाव के उतरी टीम इंडिया
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है क्योंकि टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था. ओपनर इमाम उल हक ने फखर जमां को रिप्लेस किया जो साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
ये भी पढ़ें :-
'मैंने अपने फैंस को वापस जीत लिया है', IND vs PAK मैच से पहले इमोशनल हुए हार्दिक पंड्या, देखें Video
ADVERTISEMENT