भारत और पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्टेज मैच में आमने सामने है. टॉस पाकिस्तान के पक्ष में रहा. पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बैटिंग चुनी. पाकिस्तान ने एक बदलाव किया है. चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए फखर जमां की जगह इमाम उल हक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ ना करने का फैसला लिया. टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ADVERTISEMENT
रोहित ने कहा-
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और हम पहले गेंदबाजी करेंगे.यह वही पिच नहीं है, लेकिन पिछले मैच में जिस पर हमने खेले थे, उससे मिलती-जुलती दिखती है. यह धीमी हो सकती है.एक टीम के रूप में हम जो करते हैं, उसे करने के लिए यह एक शानदार मौका है.जिस तरह से हम पिछला मैच खेले. वह हमारे लिए आसान नहीं था और हमें अपने तरीके से काम करना था.आप खुद को परखना चाहते हैं और दबाव में रहना चाहते हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
टीम इंडिया की नजर पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने पर है. भारत ने बांग्लादेश को हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था, जबकि पाकिस्तान को ओपनिंग मैच में नयूलीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान की टीम चैंपिंयस ट्रॉफी में पांच में आमने सामने हुई है, जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. पाकिस्तान ने तीन बार जीत हासिल की. जबकि भारत ने दो मुकाबले जीते. 2017 में पाकिस्तान ने भारत को चैंपिंयस ट्रॉफी के फाइनल में 180 रन से हराकर खिताब जीता था. उसके बाद अब इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें टकरा रही है.
ये भी पढ़ें :-
'मैंने अपने फैंस को वापस जीत लिया है', IND vs PAK मैच से पहले इमोशनल हुए हार्दिक पंड्या, देखें Video