IND vs BAN, Champions Trophy 2025 Live Streaming: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच कब और कहां देखें? यहां जानें हर एक डिटेल

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया बांग्‍लादेश के खिलाफ दुबई में गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. रोहित एंड कंपनी की नजर तीसरी बार इस खिताब को जीतने पर है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो

Highlights:

भारत और बांग्‍लादेश के बीच मैच.

दुबई में होगा दोनों के बीच मुकाबला.

भारत का पलड़ा भारी.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया बांग्‍लादेश के खिलाफ दुबई में गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज  करेगी. रोहित एंड कंपनी की नजर तीसरी बार इस खिताब को जीतने पर है. चैंपियनशिप से पहले कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. रोहित ने इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में शतक लगाया था. जबकि कोहली ने तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया था. टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 से अपने नाम की थी. वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल जबरदस्‍त फॉर्म में हैं. 

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह  के बिना मैदान पर उतरेगी. बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए  हैं. उनकी जगह हर्षित राणा को स्‍क्‍वॉड में शामिल किया, जिन्‍होंने इंग्‍लैंड के  खिलाफ सीरीज में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. मोहम्‍मद शमी तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे.

भारत vs बांग्‍लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच कब खेला जाएगा?

भारत vs बांग्‍लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच गुरुवार 20 फरवरी को खेला जाएगा.


भारत vs बांग्‍लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच किस समय शुरू होगा?
भारत vs बांग्‍लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

भारत vs बांग्‍लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच कहां खेला जाएगा?
भारत vs बांग्‍लादेश  के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा.


भारत vs बांग्‍लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का ब्रॉडकास्‍ट कहां देख सकते हैं?

भारत vs बांग्‍लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का ब्रॉडकास्‍ट भारत में स्पोर्ट्स 18 पर होगा.


भारत vs बांग्‍लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत vs बांग्‍लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा. 

बांग्‍लादेश का स्‍क्‍वॉड: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद महमूदुल्लाह, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.  


हेड टू हेड रिकॉर्ड  

भारत और बांग्‍लादेश के बीच कुल 41 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत का दबदबा है.भारत ने 32 मैच जीते, जबकि बांग्‍लादेश को 8 मैचों में जीत मिली. जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों दूसरी बार आमने सामने होगी. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के सामने रोहित शर्मा किसे देंगे मौका और कौन रहेगा बाहर, जानें कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI?

रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर पर दिनेश कार्तिक ने खड़े किए सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वॉड में पांच स्पिनर्स चुनने पर दिया बड़ा बयान


पाकिस्‍तान में 29 साल में पहला आईसीसी इवेंट, अफगानिस्‍तान का डेब्‍यू, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले जानें 5 खास बातें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share