जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएंगे या नहीं, इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पीठ की चोट से जूझ रहे बुमराह भारतीय स्टार तेज गेंदबाज बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच भी नहीं खेल पाए, जो चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से काफी अहम थे. स्क्वॉड सेलेक्शन के वक्त ही मुख्य चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया था कि बुमराह शुरुआती दो वनडे नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वॉड में शामिल किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज के आखिरी टेस्ट में बुमराह चोटिल हो गए थे. अब बुमराह की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट आई है. वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैब शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ADVERTISEMENT
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बुमराह ने हाल ही में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में अपनी पीठ की चोट का स्कैन कराया.बताया गया है कि उनकी रिपोर्ट पर अंदर चर्चा की गई थी और अब तेज गेंदबाज के अगले 24 से 48 घंटों में जिम, लाइट बॉलिंग जैसी फिजिकल एक्टिविटी शुरू करने की संभावना है.
इंतजार की रणनीति
ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुमराह के खेलने पर फैसला लेने से पहले इंतजार की रणनीति अपनाएगा. दरअसल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमों को 11 फरवरी तक अपने स्क्वॉड में बदलाव करने की अनुमति है. दुबई के समय के अनुसार 11 फरवरी आधी रात तक टीमें स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है और सपोर्ट पीरियड 12 फरवरी से शुरू हो जाएगा और इसके कोई हैरानी नहीं होगी कि बोर्ड बुमराह के मामले में इंतजार की रणनीति अपाएगा.2023 वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर के दौरान हार्दिक पंड्या के चोटिल होने पर भी बोर्ड ने यही रास्ता अपनाया था. सोर्स का कहना है-
अगर 1 फीसदी भी संभावना है तो बीसीसीआई के इंतजार करने की संभावना है. उन्होंने हार्दिक पंड्या के लिए भी बिल्कुल ऐसा ही किया था. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेसमेंट के तौर पर लेने से पहले करीब दो हफ़्ते तक इंतज़ार किया.यहां तक कि जब शुभमन गिल को डेंगू हुआ, तब भी उनके मन में रिप्लेसमेंट की तलाश का कोई विचार नहीं था.हां, वे दोनों घटनाएं अभियान के दौरान हुईं, लेकिन बुमराह के साथ एप्रोच अलग नहीं हो सकता है.यह सिर्फ स्क्वॉड को सब्मिट करने की डेडलाइन है और अगर वह फिटनेस हासिल करने से चूक जाते हैं तो वे बाद में इवेंट तकनीकी समिति से रिप्लेसमेंट की मांग कर सकते हैं.
बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे और 32 विकेट लिए थे.पीठ में ऐंठन के कारण वह सिडनी में पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे.
ये भी पढ़ें: