आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग का रोल केएल राहुल ने निभाया. जबकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेंच पर बैठे रहे. दुबई के मैदान की कंडीशन और केएल राहुल की फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा और गौतम गंभीर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पंत को मौका नहीं दे सके. ऐसे में चैंपियन बनने के बाद राहुल का विकेट कीपिंग करने पर दर्द बाहर आया.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल ने क्या कहा ?
न्यूजीलैंड के सामने दुबई के मैदान में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन को इंटरव्यू देते हुए केएल राहुल ने विकेटकीपिंग करने के सवाल पर कहा,
इसमें कोई फन नहीं था संजना. ईमानदारी से कहूं तो स्पिनर्स के सामने विकेटकीपिंग करना काफी चैलेजिंग होता है और मुझे एक मैच में 200 से 250 बार उठा-बैठक करनी पड़ रही थी तो ये काफी चैलेंजिंग था. लेकिन जिस तरह से उन सभी ने गेंदबाजी की और कंडीशन का इस्तेमाल किया. वह काफी कमाल का था.
वहीं राहुल ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद कहा,
आईसीसी ट्रॉफी जीत इतनी आसानी से नहीं मिलती और ये मेरी पहली जीत है इसलिए मैं बहुत खुश हूं. ये पूरी टीम का प्रयास रहा और सभी 11-12 खिलाड़ी आगे आकर खड़े हुए और उन्हें मौका मिला. यही सबसे बड़ा कारण है कि हम टूर्नामेंट जीतने में सफल रहे.
केएल राहुल ने 140 के औसत से की बल्लेबाजी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने नंबर-छह पर अहम रोल निभाया. उन्हें जब भी मौका मिला तो फिनिशर का बखूबी रोल अदा किया. राहुल ने पांच मैचों में 140 की औसत से 140 रन बनाए और तीन बार वह मैदान से नाबाद लौटे. इस दौरान 42 रनों की उनकी नाबाद पारी रही. अब केएल राहुल आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-