मोहम्मद शमी बाहर, ऋषभ पंत की भी छुट्टी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI ? सुरेश रैना ने चौंकाया!

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है और उससे पहले भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से शमी को बाहर कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma and Mohammmed Shami

Rohit Sharma and Mohammmed Shami

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज

टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से शमी बाहर

सुरेश रैना ने कुलदीप को बताया ट्रंप कार्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने चुनना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया और उसमें कुलदीप यादव को ट्रंप कार्ड बताते हुए मोहम्मद शमी को बाहर रखा. 

सुरेश रैना ने शमी की जगह किसे चुना ?

भारत के लिए 226 वनडे मैचों में पांच हजार से अधिक रन बनाने वाले सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनते हुए कहा, 

हर्षित राणा अपनी गेंदबाजी में वैरियेशन लेकर आते हैं और उनके पास स्लोवर बाउंसर है और वह स्विंग भी करा सकते हैं. जबकि हार्दिक पंड्या महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं. 

 

कुलदीप यादव को बताया ट्रंप कार्ड 


वहीं सुरेश रैना ने आगे 30 साल के हो चुके कुलदीप यादव को ट्रंप कार्ड बताते हुए कहा, 

 

आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में कुलदीप यादव का रोल काफी अहम होने वाला है. अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा मिडिल ओवेर्स में स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करके रोक सकते हैं. जबकि कुलदीप यादव मिस्ट्री स्पिन से ख़ासतौरपर पाकिस्तान के खिलाफ कमाल कर सकते हैं. क्योंकि उनके खिलाफी रिवर्स स्वीप ज्यादा खेलते हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के टीम में लेफ्ट हैंड के बैटर्स भी ज्यादा है. जिस तरह का दबाव कुलदीप यादव बनाते हैं, उससे बल्लेबाज को बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है. 

सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share