'हमें कमजोर मत समझो, हम भारत को हरा सकते हैं', टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले खुशदिल शाह ने रोहित एंड कंपनी को दी चेतावनी

खुशदिल शाह ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि हम भारत को हरा सकते हैं. उनकी टीम मजबूत है लेकिन ऐसा नहीं है कि हम उन्हें हरा नहीं सकते.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते खुशदिल शाह और भारतीय क्रिकेट टीम आपस में बात करती

Highlights:

खुशदिल शाह ने बड़ा बयान दिया है

पाकिस्तान के बैटर ने कहा कि हम भारत को हरा सकते हैं

पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह ने भारत और पाकिस्तान मुकाबले से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है और कहा है कि भारत एक मजबूत टीम है, लेकिन हमारी टीम उन्हें हरा सकती है. यह पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा क्योंकि वह कराची में न्यूजीलैंड से अपना पहला मैच 60 रनों से हार चुका है. दूसरी ओर, भारत ने गुरुवार को अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया. रविवार के मैच में हार से मोहम्मद रिजवान की टीम चार टीमों के ग्रुप से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी, जिसमें से दो टीमें नॉकआउट सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

हम भारत को हरा सकते हैं: खुशदिल शाह

खुशदिल ने माना कि भारत अच्छा क्रिकेट खेल रहा है और उसके पास एक अच्छी, मजबूत टीम है. “भारत के पास एक अच्छी मजबूत टीम है लेकिन हर टीम को हराया जा सकता है और भारत को भी हराया जा सकता है. अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हैं तो हम भारत को हरा सकते हैं. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट ने खुशदिल के हवाले से कहा, "अगर विश्वास है तो हम कुछ कर सकते हैं." पाकिस्तान ने पिछले चैंपियंस ट्रॉफी इवेंट में पांच में से तीन मैचों में भारत को हराया है. कुल मिलाकर, जब ICC इवेंट की बात आती है तो भारत ने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के साथ आमने-सामने की सीरीज में दबदबा बनाया है, 50 ओवर के विश्व कप में शायद ही कभी उनसे हार का सामना करना पड़ा हो. 

खुशदिल ने आगे कहा कि जो टीम उस दिन दबाव को अच्छी तरह से संभालती है, वह भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में जीतती है. उन्होंने कहा, "जब भारत और पाकिस्तान खेलते हैं तो पूरी दुनिया मैच देखती है. यह एक ऐसा मैच है जिसे वे टीमें जीतती हैं जो दबाव को अच्छी तरह से संभालती हैं, इसलिए हम इसके आदी हैं." ऑलराउंडर ने फैंस से टूर्नामेंट में पाकिस्तान की खराब शुरुआत के बावजूद उसका सपोर्ट करने का आग्रह किया. खुशदिल ने कहा कि, "हमने एक मैच गंवाया है, लेकिन हम अभी भी टूर्नामेंट में हैं. अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हम भारत को हरा सकते हैं, इसलिए अभी हमें बाहर मत करिए."

बता दें कि, खुशदिल अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए अकेले संघर्ष किया था. उन्होंने 49 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था. वह बाबर आजम (64) के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज थे.
 

ये भी पढ़ें: 

'पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करके जिम्बाब्वे से सीरीज खिलाओ', ICC टूर्नामेंट के बीच बाबर आजम के भाई ने क्यों कहा ऐसा ?

मोहम्मद नबी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो कर दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया था, चैंपियंस ट्रॉफी मैच में ऐसा कभी नहीं देखा

'इंटेंट घर में भूल गए क्या ?', बाबर आजम को भारत के अश्विन ने जमकर लताड़ा, कहा - उसके पास कोई शॉट नहीं और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share