बड़ी खबर : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, धाकड़ ओपनर टूर्नामेंट से बाहर, PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दी अपडेट 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले माह फरवरी में होना है और इससे पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा और उनके सलामी बल्लेबाज साइम अयूब बाहर हो गए हैं.

Profile

SportsTak

एक वनडे मैच के दौरान साइम अयूब

एक वनडे मैच के दौरान साइम अयूब

Highlights:

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को झटका

साइम अयूब को लेकर आई बुरी अपडेट

फरवरी में होनी है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले माह फरवरी में होना है. इसके लिए सभी देशों ने जहां अपनी-अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं मेजबान पाकिस्तान ही ऐसा देश बचा है, जिसने वनडे टीम का ऐलान नहीं किया है. इस बीच पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा ओर उनके धाकड़ सलामी बल्लेबाज साइम अयूब अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर होते नजर आ रहे हैं. जिसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दी है. 

साइम अयूब पर बड़ी अपडेट 

दरअसल, साउथ अफ्रीकी दौरे पर साइम अयूब ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में दो शानदार शतक ठोके थे. लेकिन दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जब वह फील्डिंग कर रहे थे तो उनके टखने में फ्रैक्चर हो गया था. इसके बाद से अयूब के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक फिट होने का इंतजार किया जा रहा था. जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 

मैं हर दिन उस खिलाड़ी के डॉक्टर्स से बात कर रहा हूं और अगले कुछ दिनों में उनके टखने का प्लास्टर हट जाएगा. लेकिन उनके पूरे तरह से ठीक होने में अभी और समय लगने वाला है. हम सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके भविष्य और करियर को जोखिम में डालना नहीं चाहते हैं. वो हमारे अहम खिलाड़ी हैं और उनको फिट रखना चाहते हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से उनकी प्रगति पर नजर रख रहा हूं. 

 

ट्राई नेशन सीरीज खेलेगा पाकिस्तान 


पीसीब अध्यक्ष मोहसिन नकवी के इस बयान से साफ़ माना जा रहा है कि अयूब अब आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर रहने वाले हैं. पाकिस्तान की टीम को अपने घर में 19 फरवरी को पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलना है. जबकि इससे पहले न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई नेशन सीरीज भी खेलनी है. 

ये भी पढ़ें


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share