आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली बार चुप्पी तोड़ी. भारत के लिए पिछले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ऋषभ पंत ने आने वाले आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया. पंत का मानना है कि मैंने कभी आईपीएल खेलने के बारे में नहीं सोचा और युवाओं को हमेशा पहले देश के लिए खेलने के बारे में सोचना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत ने आईपीएल को लेकर क्या कहा ?
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा,
बचपन से मेरा एक ही सपना भारत की तरफ से खेलना था. मैंने कभी आईपीएल में खेलने के बारे में नहीं सोचा और मुझे लगता है कि लोग आज आईपीएल पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ा मंच है लेकिन मेरा मानना है कि अगर आपका लक्ष्य देश की तरफ से खेलना है तो चीजें उसके अनुसार होती जाएंगी और इनमें आईपीएल भी शामिल है.
27 साल के हो चुके ऋषभ पंत ने आगे कहा,
यदि आप इस तरह की बड़ी सोच रखते हैं तो सफलता अपने आप आपको मिलेगी. मैं हमेशा से यही सोचता था कि मुझे एक दिन भारत की तरफ से खेलना है और ईश्वर की कृपा से मुझे 18 साल की उम्र में भारत की तरह से खेलने का मौका मिला और मैं इसके लिए आभारी हूं.
ऋषभ पंत दुबई से पहुंचे मसूरी
वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो वह टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पूरी तरह से बेंच पर बठे रहे. जबकि केएल राहुल नने शानदार बल्लेबाजी से बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखी. जिससे पंत बिना मैदान में उतरे चैंपियन बने और अब वह अपनी बहन की शादी के लिए मसूरी पहुंच चुके हैं. जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया का कप्तान बनने और अपने भविष्य को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं हमेशा से...