ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को लेकर सौरव गांगुली ने ठोका बड़ा दावा, कहा - हमें फर्क नहीं पड़ता कि कौन...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने लगातार तीन जीत दर्ज करके ग्रुप-ए में टॉप स्थान हासिल किया और अब उसका सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऑस्‍ट्रेलिया और भारतीय टीम

Story Highlights:

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया

भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने लगातार तीन जीत दर्ज की और अब उसका चार मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा. भारत के लिए न्यूजीलैंड के सामने श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या ने जहां शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. वहीं इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी से पांच विकेट हॉल लेकर न्यूजीलैंड को हारने पर मजबूर कर दिया. इस तरह टीम इंडिया की फॉर्म देखने हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल को लेकर अब सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया. 


सौरव गांगुली ने क्या कहा ?


भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल से पहले एएनआई से बातचीत में कहा, 

भारत ने पिछला टी20 वर्ल्ड कप (2024) जीता था. इसके अलावा साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी जगह बनाई थी. ये सफ़ेद गेंद की बहुत ही मजबूत टीम है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी टीम सामने खेलने आ रही है. हमारे पास हर एक टीम को हराने की काबिलयत मौजूद है. 


गांगुली ने आगे मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा, 

इंजरी किसी को भी हो सकती है और तेज गेंदबाज के करियर का ये एक हिस्सा होती है. उसने कई सारे मैच इंडिया के लिए बुमराह के साथ मिलकर जिताए हैं. वह बहुत ही शानदार गेंदबाज है.

 

भारत का ऑस्ट्रेलिया से कब होगा सामना ?


टीम इंडिया की बात करें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और उसके बाद न्यूजीलैंड को हार का स्वाद चखाया. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने पहले खेलते हुए 249 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हॉल लिया. जिससे टीम इंडिया ने 44 रन से जीत दर्ज की और अब चार मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से दुबई के मैदान में होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share