विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आखिर क्यों उनकी गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है. पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को छह विकेट से जीत दिलाई और इसी के साथ टीम को उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों पर नॉटआउट 100 रन बनाए. इस मुकाबले के बाद कोहली को एक लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. कोहली ने चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए एक खास शख्स को दुबई बुलाया. सिर्फ इतना कोहली ने उस खास शख्स को टिकट भी दिए. वह खास शख्स कोई और नहीं, बल्कि कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा हैं.
ADVERTISEMENT
मैच के बाद राजकुमार शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इसका खुलासा किया. उन्होंने खुलासा किया कि वह कोहली के एक्शन को देखने के लिए दुबई गए. उनके लिए कोहली ने ही टिकट की व्यवस्था की और वह उसी होटल में ठहरे, जिसमें कोहली थे. उन्होंने कहा-
उन्होंने ही मुझे टिकट दिए हैं.मैं उनके होटल में ठहरा हुआ हूं. उन्हें पता है कि मैं वहां बैठा हूं. आपको ऐसे बच्चे पर गर्व होता है.अगर आप उसके कोच हैं, तो इससे ज़्यादा गर्व की कोई बात नहीं है.
आत्मविश्वास से भरे हुए हैं कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने अपने करियर का 51वां वनडे शतक और 82वां इंटरनेशनल शतक लगाया. उन्होंने चौके के साथ टीम की जीत पक्की की. पाकिस्तान के दिए 242 रन के टार्गेट के जवाब में कोहली ने शतक लगाया और उनके शतक की बदौलत ही टीम ने 45 गेंद पहले जीत हासिल की . कोच ने कहा कि कोहली काफी आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे थे. उनकी बॉडी लैंग्वेज बता रही थी. वह मानसिक रूप से काफी मजबूत है.
भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है. अब दो मार्च को वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप के लिए उतरेगी. दोनों के बीच ग्रुप में टॉप पर बने रहने की जंग होगी.
ये ही पढ़ें :-