आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब 15 दिन से भी कम का समय बचा है. इसके लिए टीम इंडिया जहां पहले इंग्लैंड के खिलाफ घर में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में अपनी तैयारी पुख्ता करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने वाले पैट कमिंस ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का मजाक उड़ाया और उनको चिढ़ाया भी है. कमिंस का यही विडियो सोशल मीडिया के जरिये जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
कमिंस ने कोहली को क्या कहा ?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रमोशनल विडियो में विराट कोहली को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने कहा कि हे कोहली मैंने तुम्हे कभी भी इतनी स्लोली (धीमी) बैटिंग करते नहीं देखा. इतना कहने के बाद कमिंस मुस्कुराते हुए नजर आते हैं और वह एक बार फिर उनको धीमा कहते हैं. कमिंस का कोहली को चिढ़ाने वाला यही वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है.
कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संकट के बादल
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की बात करें तो वह खुद एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं और उनका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. कमिंस को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि कमिंस अभी तक गेंदबाजी नहीं कर सके हैं और उनकी वापसी के संभावना बेहद ही कम नजर आ रही है. जिसके चलते उनकी जगह स्टीव स्मिथ या फिर ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी आगामी टूर्नामेंट में करते हुए नजर आ सकते हैं.
वहीं रेड बॉल से फ्लॉप चलने वाले विराट कोहली अब सफ़ेद गेंद में क्रिकेट में फिर से खुद को किंग साबित करना चाहेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में फॉर्म हासिल करके सभी को चेतावनी देने मैदान में उतरेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT