बड़ी खबर : Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, कप्तान पैट कमिंस टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर, कोच ने जानिए क्या कहा ?

बड़ी खबर : Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, कप्तान पैट कमिंस टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर, कोच ने जानिए क्या कहा ?
पैट कमिंस और रोहित शर्मा.

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका

पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर!

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दी बुरी अपडेट

पाकिस्तान और दुबई में इसी माह 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होना है. जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है और उसके वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान पैट कमिंस को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई कोच 
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कमिंस की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया कि  बहुत ही मुश्किल है कि वह आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए वापसी कर सके. 

पैट कमिंस अभी तक किसी भी तरह की गेंदबाजी शुरू नहीं कर सके हैं. इसलिए उनके खेलने की संभावना कम हो चुकी है. इसका मतलब ये नहीं कि हमें कप्तान की जरूरत नहीं है. लेकिन उनके खेलने की संभावना बहुत कम है. ये हमारे लिए थोड़ा शर्मनाक है. इसके अलावा हमारे पास जोश हेजलवुड हैं, जो खुद फिट होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में इनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आ जाएगी, जिससे सबकुछ साफ़ हो जाएगा. 


कमिंस की जगह कौन लेगा ?


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी अगर बाहर रहते हैं तो उनकी जगह सीन एबॉट की वापसी हो सकती है. जो शानदार फॉर्म के चलते वनडे टीम में जगह बनाने से चूक गए थे. इसके अलावा स्पेंसर जॉनसन को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिलेगी. क्योंकि उनको श्रीलंका दौरे पर कवर के तौरपर चुना गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब श्रीलंका दौरे पर दो वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी और इसके बाद 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान रवाना होगी. 

ये भी पढ़ें :- 

World Record : अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड