World Record : अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

World Record : अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
राशिद खान

Highlights:

राशिद खान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

राशिद खान ने साउथ अफ्रीका में किया कमाल

ड्वेन ब्रावो को पछाड़ किया बड़ा करिश्मा

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टी20 क्रिकेट में राशिद खान अब सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पछाड़ दिया है. राशिद खान ने ये उपलब्धि साउथ अफ्रीका में होने वाली एसए20 लीग में हासिल की. जिससे मुंबई की फ्रेंचाइजी एमआई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को क्वालीफायर-1 में हराकर फाइनल में जगह बना ली है. 


राशिद खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड 


एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच एसए 20 लीग का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया. जिसमें राशिद खान को ब्रावो को पछाड़ने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरककार थी.लेकिन राशिद ने अहम मुकाबले में 33 रन देकर दो विकेट झटके. जिससे वह 461 टी20 मैचों में 633 विकेट लेकर अब टॉप पर आ गए हैं. जबकि 582 टी20 मैचों में 631 विकेटों के साथ ड्वेन ब्रावो अब उनसे पीछे हो गए हैं. इसके साथ ही राशिद खान के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. इस लिस्ट में 574 विकेट के साथ सुनील नरेन तीसरे स्थान पर हैं. 


टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज :- 


632 - राशिद खान
631 - ड्वेन ब्रावो
574 - सुनील नरेन
531 - इमरान ताहिर
492 - शाकिब अल हसन


एमआई केपटाउन ने फाइनल में बनाई जगह 


वहीं मैच की बात करें तो एमआई केपटाउन के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 30 गेंद में चार छ्क्के से 44 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि 27 गेंद में 44 रन रयान रिकल्टन ने भी बनाए. जिससे एमआई केपटाउन ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 199 रन का बड़ा टोटल बनाया. इसके जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम 19.4 ओवरों में 160 रन ही बना सकी और उसे 39 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही रशीद खान की कप्तानी वाली एमआई केपटाउन ने फाइनल में जगह बना ली है. 

ये भी पढ़ें: 

'एक सीरीज से फॉर्म का अंदाजा नहीं लगता है', शुभमन गिल ने टीम इंडिया पर सवाल उठाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर तो भारत ये तीन खिलाड़ी उन्हें कर सकते हैं रिप्लेस, एक है गंभीर का पसंदीदा