अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टी20 क्रिकेट में राशिद खान अब सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पछाड़ दिया है. राशिद खान ने ये उपलब्धि साउथ अफ्रीका में होने वाली एसए20 लीग में हासिल की. जिससे मुंबई की फ्रेंचाइजी एमआई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को क्वालीफायर-1 में हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज :-
632 - राशिद खान
631 - ड्वेन ब्रावो
574 - सुनील नरेन
531 - इमरान ताहिर
492 - शाकिब अल हसन
एमआई केपटाउन ने फाइनल में बनाई जगह
वहीं मैच की बात करें तो एमआई केपटाउन के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 30 गेंद में चार छ्क्के से 44 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि 27 गेंद में 44 रन रयान रिकल्टन ने भी बनाए. जिससे एमआई केपटाउन ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 199 रन का बड़ा टोटल बनाया. इसके जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम 19.4 ओवरों में 160 रन ही बना सकी और उसे 39 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही रशीद खान की कप्तानी वाली एमआई केपटाउन ने फाइनल में जगह बना ली है.