Duleep Trophy, Ishan Kishan : दलीप ट्रॉफी 2024-25 सीजन के दूसरे राउंड के मुकाबले में पहले दिन इशान किशन ने अचानक से एंट्री की और शतक जड़कर बल्ले का दमखम दिखाया. भारत के लिए पिछले काफी समय से रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहने वाले इशान किशन ने 126 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के से 111 रन की पारी खेली. जिससे ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी ने पहले दिन की समाप्ति तक पांच विकेट पर 357 रन बनाकर इंडिया-बी पर शिकंजा कस लिया है.
ADVERTISEMENT
इशान किशन ने ठोका शतक
अनंतपुर के मैदान में इंडिया-बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में इंडिया-सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए और मैदान से बाहर चले गए. लेकिन जैसे ही इंडिया-सी का 97 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट साई सुदर्शन (43 रन) के तौरपर गिरा. उसके बाद इशान किशन मैदान में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने बाबा इंद्रजीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी निभाई. जिससे इंडिया-सी ने वापसी की और इशान किशन ने 126 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के से 111 रन बनाए.
46 रन पर नाबाद लौटे गायकवाड़
इशान किशन के बाद रिटायर्ड हर्ट होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ मैदान में वापस आए और फिर दिन के अंत तक कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका.जबकि इशान के आउट होने के बाद बाबा इंद्रजीत 136 गेंदों में नौ चौके से 78 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अभिषेक पोरेल (12) भी जल्दी चलते बने. लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाजी करने वाले गायकवाड़ ने पहले दिन के अंत तक 50 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 46 रन की पारी खेली. जबकि मानव सुथार 11 गेंदों में आठ रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे 79 ओवरों में इंडिया-सी ने पांच विकेट पर 357 रन का टोटल बनाया. अब इंडिया-सी की टीम विशाल स्कोर बनाकर इंडिया-बी के सामने मैच में पकड़ को और मजबूत करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
Explained: भारत के इस मैदान को आईसीसी कर सकता है लंबे समय के लिए सस्पेंड, जानिए पूरी डिटेल्स